गया : बिहार के गया में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने नगर थाना क्षेत्र के सिन्हा कॉलेज मोड़, उत्तर कोयल कॉलोनी एवं फारम पर पोस्टर चिपका कर 31 अगस्त को 24 घंटे के लिए मगध बंद का ऐलान किया है. चिपकाए गए पोस्टर के माध्यम से नक्सलियों ने विगत 25 अगस्त को पुलिस द्वारा राजेश सिंह भोक्ता एवं पूर्व मुखिया मनु यादव की गिरफ्तारी एवं आमस थाना के बहेरा मोड़ पर प्रदर्शन कर रही जनता पर लाठी चार्ज करने एवं उन्हें जेल भेजने का विरोध किया है और नक्सली के नाम पर महादलित, दलित,पिछड़ा एवं आदिवासियों पर पुलिसिया दमन बंद करने का भी विरोध किया है.
गौरतलब है कि एक माह पूर्व नक्सलियों ने शहर के इसी क्षेत्र में पोस्टर चिपकाकर दहशत फैलाने का काम किया था. पोस्टर चिपके होने की जानकारी पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने सभी पोस्टरों को जब्त कर लिया है. इस मामले में नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल ने कहा कि यह असामाजिक तत्वों का काम है जो सिर्फ अपना उल्लू सीधा करने के लिए ऐसा हरकत करते है. फिर भी ऐसे दुष्ट प्रवृतियों की शिनाख्त की जा रही है जो समाज के लिए अभिशाप बन हुए हैं. जल्द ही ऐसे लोगों की पहचान कर ली जाएगी और उन्हें जेल भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें… बिहार : जमुई में नक्सली एरिया कमांडर सुरंग यादव ने आइजी के समक्ष किया विधिवत सरेंडर