17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ जुलाई को गया में रहेंगे प्रकाश करात

हादी हाशमी स्कूल परिसर स्थित हसरत मोहानी हॉल में कन्वेंशन को करेंगे संबोधित सीपीआइ (एम) के पूर्व राज्य सचिव गणेश शंकर विद्यार्थी व राज्य सचिव अवधेश कुमार भी होंगे शामिल गया : सीपीआइ (एम) के पूर्व महासचिव प्रकाश करात नौ जुलाई को गया में रहेंगे. उसी दिन श्री करात शहर के हादी हाशमी स्कूल के […]

हादी हाशमी स्कूल परिसर स्थित हसरत मोहानी हॉल में कन्वेंशन को करेंगे संबोधित
सीपीआइ (एम) के पूर्व राज्य सचिव गणेश शंकर विद्यार्थी व राज्य सचिव अवधेश कुमार भी होंगे शामिल
गया : सीपीआइ (एम) के पूर्व महासचिव प्रकाश करात नौ जुलाई को गया में रहेंगे. उसी दिन श्री करात शहर के हादी हाशमी स्कूल के हसरत मोहानी हॉल में ट्रेड यूनियन व जन संगठनों द्वारा आयोजित कन्वेंशन को संबोधित करेंगे. इनके साथ कन्वेंशन को सीपीआइ (एम) के पूर्व राज्य सचिव गणेश शंकर विद्यार्थी व राज्य सचिव अवधेश कुमार भी संबोधित करेंगे. सीपीअाइ (एम) के अध्यक्ष रवींद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि ‘अक्तूबर क्रांति का वैश्विक प्रभाव व नवउदारवादी दौर की चुनौतियां’ विषय पर कन्वेंशन में आनेवाले वक्ता अपनी बात रखेंगे.
उन्होंने कहा कि नवउदारवाद के अंतर्गत देश व दुनिया में जो गहरी विषमता पैदा हो रही है, उसके विकल्प की चर्चा कन्वेंशन में होगी.
अमीरों के पास लगातार बढ़ती जा रही है संपत्ति : जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि अमीरों को और अमीर व गरीबों को और गरीब बनानेवाली जनविरोधी नीतियों के कारण ही अमीरों की संपत्ति लगातार बढ़ती जा रही है. एक सर्वे के अनुसार, 2014 व 2016 के बीच एक फीसदी सबसे अमीर भारतीयों का देश की दौलत में हिस्सा 49 फीसदी से बढ़ कर 58.4 फीसदी हो गया है.
2000 में यह आंकड़ा 36.8 फीसदी था. यह सब भाजपा सरकार की गलत नीतियों का परिणाम है. भाजपा सरकार ने लोगों से अच्छे दिनों का वादा करते हुए सत्ता संभाली थी. हर वर्ष दो करोड़ रोजगार पैदा करने कावायदा किया था. लेकिन, लेबर ब्यूरो के रेकॉर्ड के अनुसार, देश की आठ प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में वर्ष 2015 में एक लाख 35 हजार व 2016 में सिर्फ दो लाख 31 हजार रोजगार पैदा हुए. भाजपा शासन के तीन साल ऐसे रहे हैं, जब भारतीय जनता पर चौतरफा हमले हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें