महाविद्यालय संबंद्धन संघ के संरक्षक शिववचन यादव ने बताया कि गुरुवार को एमयू की सिंडिकेट की बैठक का सम्मान करते हुए संघ ने निर्णय किया है कि गुरुवार को सिर्फ धरना-प्रदर्शन किया जायेगा, तालाबंदी का कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है.उन्होंने बताया कि धरना-प्रदर्शन सुबह 11 बजे से शुरू होगा.
उन्होंने बताया कि प्रतिकुलपति ने गुरुवार को सिंडिकेट की बैठक में सभी मुद्दों पर व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाने का आश्वासन दिया है. प्रतिनिधिमंडल में महासंघ के प्रधान संयोजक डॉ शंभूनाथ प्रसाद सिन्हा,गया जिला इकाई के अध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद सिंह आदि शामिल थे.