14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश और समाज के लिए उपयोगी हो शोध : वीसी

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के जूलॉजी डिपार्टमेंट में मंगलवार को पीएचडी कोर्स वर्क कर चुके 67 स्टूडेंट्स को प्रमाणपत्र दिये गये. इस अवसर पर कुलपति कमर अहसन ने छात्र-छात्राओं को कहा कि शोधार्थियों को चाहिए कि उनके शोध का विषय ऐसा हो, जिससे देश व समाज का भला हो सके. शोध में संस्थान व सरकार […]

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के जूलॉजी डिपार्टमेंट में मंगलवार को पीएचडी कोर्स वर्क कर चुके 67 स्टूडेंट्स को प्रमाणपत्र दिये गये. इस अवसर पर कुलपति कमर अहसन ने छात्र-छात्राओं को कहा कि शोधार्थियों को चाहिए कि उनके शोध का विषय ऐसा हो, जिससे देश व समाज का भला हो सके. शोध में संस्थान व सरकार के पैसे खर्च होते हैं. शोध करनेवालों का भी समय व पैसा लगता है.

इस कारण सार्थक दिशा में शोध कार्य होने चाहिए, ताकि स्टूडेंट्स के साथ-साथ देश व समाज को भी लाभ मिल सके. इस दौरान वीसी ने पीएचडी कोर्स वर्क के छह महीने की ट्रेनिंग पूरी करनेवालों को प्रमाणपत्र दिया. साथ ही जूलॉजी विभाग के 11 वैसे स्टूडेंट्स को भी प्रमाणपत्र दिये गये, जिन्होंने अंतर विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में काफी बेहतर प्रदर्शन किया था.
प्रमाणपत्र वितरण समारोह में प्रतिकुलपति, विभागाध्यक्ष प्रो सुनील कुमार सिंह, शिक्षक डॉ एसएनपी यादव दीन व अन्य शिक्षक मौजूद थे. विभागाध्यक्ष ने बताया कि पीएचडी कोर्स वर्क करनेवाले छात्र-छात्राओं को भी प्रमाणपत्र सौंपा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें