टाटानगर के यात्री को गया में बनाया शिकार
Advertisement
चोरी कर भागते युवक को दबोचा
टाटानगर के यात्री को गया में बनाया शिकार बेगूसराय का रहनेवाला है गिरफ्तार युवक, भेजा गया जेल जालियांवाला बाग एक्सप्रेस से वैष्णोदेवी जा रह थे मंगल मुखी गया : गया जंकशन स्थित प्लेटफॉर्म नंबर एक पर सामान चोरी कर भाग रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में पीड़ित टाटानगर (जमशेदपुर) […]
बेगूसराय का रहनेवाला है गिरफ्तार युवक, भेजा गया जेल
जालियांवाला बाग एक्सप्रेस से वैष्णोदेवी जा रह थे मंगल मुखी
गया : गया जंकशन स्थित प्लेटफॉर्म नंबर एक पर सामान चोरी कर भाग रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में पीड़ित टाटानगर (जमशेदपुर) निवासी मंगल मुखी ने बताया कि वह जालियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन से वैष्णोदेवी जा रहे थे. इस बीच चोर गिरोह के सदस्यों ने उनकी ट्रॉली गायब कर दी. गया जंकशन पर ट्रेन के रुकने के बाद पीड़ित ने इसकी जानकारी जीआरपी को दी. सूचना मिलते ही रेल थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने अपनी टीम के साथ चोर को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चलाया.
इस दौरान ट्रॉली लेकर डेल्हा गुमटी की ओर भाग रहे चोर को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. वह बेगूसराय जिले के विनोदपुर गांव का टुनटुन चौधरी बताया जाता है. आरोपी के पास से पुलिस ने मोबाइल, सोने की चेन, लेडी पर्स व रुपये बरामद किया है. पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement