Advertisement
थूकने का विरोध किया तो चलायीं गोलियां, रोड़ेबाजी
दबंगई : उत्तरी लखीबाग में सोमवार की देर शाम हुई घटना आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस गया : गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित उत्तरी लखीबाग में सोमवार की देर शाम को थूक फेंकने का विरोध करने पर कुछ युवकों की जान पर बन आयी. दोबारा अपने साथियोें के साथ मौके पर पहुंचे […]
दबंगई : उत्तरी लखीबाग में सोमवार की देर शाम हुई घटना
आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस
गया : गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित उत्तरी लखीबाग में सोमवार की देर शाम को थूक फेंकने का विरोध करने पर कुछ युवकों की जान पर बन आयी. दोबारा अपने साथियोें के साथ मौके पर पहुंचे थूक फेंकनेवाले ने मुहल्ले में ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग की और फरार हो गया. घटना को अंजाम देकर भागते वक्त आरोपित व उसके साथियों ने कई दुकानों पर रोड़ेबाजी भी की. इससे दुकानदार व आसपास के शहरवासी भयभीत हो गये. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयाना किया और घटना के बारे में दुकानदारों व आम लोगाें से पूछताछ की.
मुफस्सिल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तरी लखीबाग की सड़क से आरोपित बाइक से गुजर रहा था. आरोप है कि बाइक चलानेवाले ने थूक फेंका, जो वहां से गुजर रहे युवकों के समूह पर पड़ गया.
इस बात का उन युवकों ने विरोध किया, तो थूक फेंकनेवाला युवक बहस करने लगा. साथ ही देख लेने की धमकी देता हुआ चला गया. इस घटना के करीब 10 मिनट बाद थूक फेंकनेवाला युवक अपने साथियों के साथ बाइक से आया और गाली-गलौज करते हुए हवा फायरिंग करते हुए गया-नवादा मुख्य मार्ग से भाग गया. कुछ दुकानदारों का कहना है कि भागने के दौरान गोली चला रहे युवकों ने दुकानों के अंदर रोड़े भी फेंके.मौके पर पहुंची पुलिस अपराधियों की शिनाख्त करने में जुट गयी. हालांकि, देर रात तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया था.
मुफस्सिल इंस्पेक्टर कमलेश शर्मा ने बताया कि गोली चलने की घटना के वाजिब कारण को पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सिर्फ एक गोली चलने की बात सामने आयी है. संबंधित मामले में किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं की गयी है. इधर, सूत्रों का कहना है कि गोलीबारी की घटना के पीछे वर्चस्व की लड़ाई है. दो युवकों के समूहों के बीच विवाद चल रहा है. दोनों के बीच तनातनी बीते कुछ दिनों से चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement