Advertisement
अवैध संबंध के चक्कर में चली गयी नालंदा के युवक की जान
खुलासा. हत्या कर रात में ही बाइक से डोभी भाग गये थे दोनों आरोपित अवैध संबंध के एवज में पैसों का लेन देन बना हत्या का कारण, घटना के 24 दिन बाद सुलझी गुत्थी डोभी में शृंगार सामग्री की दुकान चला रहे थे गिरफ्तार बंटी कुमार गुप्ता व दो बच्चों की मां ज्योति बोधगया : […]
खुलासा. हत्या कर रात में ही बाइक से डोभी भाग गये थे दोनों आरोपित
अवैध संबंध के एवज में पैसों का लेन देन बना हत्या का कारण, घटना के 24 दिन बाद सुलझी गुत्थी
डोभी में शृंगार सामग्री की दुकान चला रहे थे गिरफ्तार बंटी कुमार गुप्ता व दो बच्चों की मां ज्योति
बोधगया : विगत 10 मई की रात बोधगया के कालचक्र मैदान के पास स्थित एक गेस्ट हाउस में नालंदा के युवक चंद्र कुमार की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. हत्या के आरोप में ज्योति देवी नामक महिला और उसके प्रेमी बंटी कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल, दोनों डोभी में साथ ही रह कर परचून की दुकान चला रहे थे. पुलिस के समक्ष दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है व हत्यावाली रात की पूरी कहानी पुलिस को बतायी है.
इस संबंध में सोमवार को बोधगया थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने आरोपितों की मौजूदगी में बताया कि ज्योति व बंटी ने मिल कर चाकू से चंद्र कुमार की हत्या की थी व दोनों रात को ही बाइक से डोभी भाग गये थे. उन्होंने बताया कि मोबाइल लोकेशन, घटनास्थल पर मिले कुछ साक्ष्य व अन्य जानकारियों के आधार पर बांकेबाजार के रहनेवाले बंटी व वजीरगंज के उरैल की रहनेवाली ज्योति को गिरफ्तार किया गया. दोनों ने चंद्र कुमार की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस केस का आइओ एसआइ जेपी सिंह हैं व हत्यारों को पकड़ने में तकनीकी सेल का भी अहम सहयोग रहा. मंगलवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि चंद्र कुमार थाइलैंड के बिग बाबा नाम से पहचान बनाये एक भिक्षु के साथ रहा करता था व खुद की गाड़ी से वह बिग बाबा को बोधगया, राजगीर, नालंदा व अन्यत्र घुमाया करता था. बिग बाबा ने बोधगया में एक गेस्ट हाउस को किराये पर ले रखा है, जहां चंद्र कुमार बोधगया आने पर ठहरा करता था. 10 मई को भी वह बिग बाबा के साथ ही बोधगया पहुंचा था, पर बिग बाबा पास के दूसरे होटल में कमरा लेकर ठहरे हुए थे.
ज्योति को त्याग चुका है पति
ज्योति ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं व उसका पति उसे त्याग चुका है. इस कारण वह बोधगया में रह कर एक कंपनी के लिए प्रोडक्ट मार्केटिंग का काम किया करती थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात बंटी से हुई थी व दोनों में दोस्ती भी हो गयी. इसके बाद वह बंटी के साथ मिल कर डोभी में दुकान खोल ली.
उधर, बंटी की मुलाकात भी चंद्र कुमार से बोधगया में ही हुई थी, जब चंद्र कुमार फुजिया ग्रीन होटल में खाना खाने जाया करता था. हालांकि, किसी कारण से बंटी को होटल से काफी दिन पहले ही निकाल दिया गया था व तब ज्योति व बंटी ने मिल कर डोभी में दुकान खोली थी. बंटी भी शादीशुदा है व उसके भी बच्चे हैं. वह कभी-कभार अपनी पत्नी व बच्चों से मिलने बांकेबाजार जाया करता था व उनके खर्च भी चला रहा था.
पैसों का लालच देकर चंद्र कुमार कर रहा था शोषणहत्याकांड के संबंध में ज्योति ने बताया कि वह दो वर्ष पहले बोधगया के फुजिया ग्रीन होटल में काम करनेवाले बंटी से मिली थी. दोनों में दोस्ती हो गयी व अवैध संबंध भी कायम हो गया.
इसके बाद बंटी के माध्यम से ही उसकी मुलाकात करीब छह महीने पहले नालंदा के चंद्र कुमार से हुई थी. वह चंद्र कुमार से तीन-चार मर्तबा मिल चुकी थी व उसके साथ अवैध संबंध भी बना चुकी थी. इस दौरान चंद्र कुमार ने उसे डोभी में ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए रुपये देने का भी भरोसा दिलाया था. ज्योति ने थानाध्यक्ष के समक्ष बताया कि वह आठ मई को बंटी के साथ अपनी बहन के घर जहानाबाद गयी थी. बहन की डिलिवरी के बाद वह चंद्र कुमार के बुलावे पर 10 मई की दोपहर बोधगया पहुंची थी. बंटी भी उसके साथ था.
वह अपनी दुकान के लिए गया शहर से कुछ सामान की खरीदारी की, जिसे उक्त गेस्ट हाउस में रख दिया था. दिन में बुद्ध जयंती समारोह को लेकर बोधगया में घूमने-फिरने के बाद शाम को गेस्ट हाउस पहुंची. इसके बाद चंद्र कुमार और बंटी के लिए खाना बनाया. तीनों ने साथ मिल कर खाना खाया व वह बंटी के साथ गेस्ट हाउस के एक कमरे में सोने चली गयी. करीब 10 बजे रात को चंद्र कुमार ने बंटी को फोन कर उसे (ज्योति) अपने कमरे में बुलाया. वह शारीरिक संबंध बनाने लगा व इसी दौरान ब्यूटी पार्लर के लिए पैसे देने के चंद्र कुमार के वादे को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया.
ज्योति ने बताया कि चंद्र कुमार रुपये नहीं देना चाहता था व उसका शोषण भी कर रहा था. इस कारण वह रात को ही पुलिस से शिकायत करने की उसे धमकी दी. इसके बाद चंद्र कुमार ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. शोर-गुल सुन कर बंटी भी कमरे में आ गया. इसी बीच, कमरे में मौजूद एक चाकू से चंद्र कुमार ने हमला कर दिया. वह शराब के नशे में था.
चंद्र कुमार के हमले को रोकने में बंटी का हाथ कट गया. इसके बाद अपनी जान बचाने के चक्कर में कमरे में मौजूद दूसरे चाकू से उसने (ज्योति) चंद्र कुमार पर हमला बोल दिया. बंटी ने भी उसका साथ दिया. चाकू के वार से बुरी तरह जख्मी चंद्र कुमार जब शांत पड़ गया, तब बंटी के साथ वह अपना सामान लेकर रात करीब साढ़े 12 बजे बाइक से ही डोभी चली गयी. इस दौरान दोनों चंद्र कुमार का मोबाइल फोन व 11 हजार रुपये भी लेते गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement