गया जी. गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ सहदेब बाउरी के संरक्षण और एनएसएस पदाधिकारी व रेड रिबन क्लब की नोडल अधिकारी डॉ प्रियंका कुमारी के संयोजन में कॉलेज स्तरीय रेड रन प्रतियोगिता आयोजित हुई. इसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और 10 छात्राओं का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया. चयनित छात्राओं में प्रथम स्थान पर वैष्णवी व दामिनी राज, द्वितीय पर सती व अंजलि कुमारी और तृतीय पर राजनंदन व स्वाति रहीं. वर्षा, रिशिका, रेशमा और रीमा भी चयनित हुईं. सभी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. कॉलेज की पीआरओ डॉ रश्मि प्रियदर्शनी के अनुसार, रेड रन का उद्देश्य किशोरों व युवाओं को एचआइवी एड्स, किशोर स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य और अन्य युवा स्वास्थ्य मुद्दों पर जागरूक करना है. यह प्रतियोगिता बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति और एनएसीओ के निर्देशानुसार आयोजित की जाती है, जिसमें प्रतिभागियों को पांच किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

