27.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

“रातों-रात साफ नहीं हो सकती गंगा”, RJD विधायक के सवाल पर बोले BJP के मंत्री

Bihar: बिहार विधानसभा में बुधवार को आरजेडी विधायक ने गंगा की सफाई का मुद्दा उठाया. इस पर जवाब देते हुए बिहार सरकार में मंत्री सुनिल कुमार ने कहा कि गंगा रातों-रात साफ नहीं हो सकती हैं. गंगा की सफाई के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनया जा रहा है.

बिहार विधानसभा का बजट सत्र के चौथे दिन गुरुवार को आरजेडी विधायक मुकेश यादव गंगाजल लेकर सदन में पहुंचे. यहां उन्होंने प्रश्नकाल के दौरान गंगा के गंदे पानी का मुद्दा उठाया. मुकेश ने सदन में कहा कि गंगा का पानी नहाने लायक भी नहीं. 33 स्थानों पर गंगा जल की जांच हुई है जिसमें टोटल कोलीफॉर्म जीवाणु की संख्या मानक से अधिक हो चुकी है. सरकार गंगा जल की शुद्धता के लिए कौन सी कार्रवाई करने का विचार रखती है? इस पर बीजेपी के कोटे से मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि गंगा को साफ करने के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बन रहा है.  रातों-रात ये समस्या खत्म नहीं हो सकती है.

राजद विधायक मुकेश यादव
राजद विधायक मुकेश यादव

‘सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनने के बाद खत्म होगी समस्या’, प्रभारी मंत्री 

आरजेडी विधायक की तरफ से गंगा की सफाई का मुद्दा उठाने पर जवाब देने के लिए प्रभारी मंत्री सुनील (बीजेपी) सामने आए. उन्होंने कहा कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बन रहा है. जब बन जाएगा तब इसकी समस्या खत्म हो जाएगी. विपक्ष के आरोप पर कि कब तक गंगा स्वच्छ होगी? इस पर मंत्री ने कहा रातों-रात ये समस्या खत्म नहीं हो सकती है. चरणबद्ध तरीके से इस समस्या को दूर किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar: बिहार के इन रेलवे स्टेशनों पर मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, 51 करोड़ की लागत से होंगे रिडेवलप

आरजेडी विधायक ने विधानसभा परिसर में किया प्रदर्शन

दूसरी ओर सदन शुरू होने से पहले विधानसभा परिसर में आरजेडी के विधायकों ने प्रदर्शन किया. बैनर पोस्टर और हाथों में झुनझुना लेकर बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. आरक्षण के मुद्दे को उठाया. आरजेडी की मांग है कि बिहार सरकार बढ़े हुए आरक्षण को फिर से पास करे और नौवीं अनुसूची में डलवाए. बता दें कि महागठबंधन सरकार में बिहार में जातीय सर्वे हुआ था. उसके बाद आरक्षण का दायरा बढ़ा था. आरक्षण को 65% कर दिया गया था. हालांकि पटना हाईकोर्ट ने इसे रद्द कर दिया था.  

इसे भी पढ़ें: 534 करोड़ की कीमत से बिहार के इस जिले में बनेगी फोरलेन सड़क, सामने आया रूट चार्ट

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :Women’s Day 2025 : संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें