36.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

कैमूर में सर्वेश्वरी समूह के द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, करीब 4 हजार लोगों का हुआ मुफ्त इलाज

Bihar: कैमूर के रामपुर में स्थानीय प्रखंड क्षेत्र पसाई पंचायत के श्री बजरंगबली प्लस टू उच्च विद्यालय खजुरा रामपुर के प्रांगण में रविवार को सर्वेश्वरी समूह अपने उन्नीसवीं सूत्री जनकल्याण कार्यों के तहत निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में लगभग चार हजार लोगों का निःशुल्क इलाज किया गया.

Bihar: कैमूर के रामपुर में स्थानीय प्रखंड क्षेत्र पसाई पंचायत के श्री बजरंगबली प्लस टू उच्च विद्यालय खजुरा रामपुर के प्रांगण में रविवार को सर्वेश्वरी समूह अपने उन्नीसवीं सूत्री जनकल्याण कार्यों के तहत निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में लगभग चार हजार लोगों का निःशुल्क इलाज किया गया. नि:शुल्क चिकित्सा शिविर कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री सर्वेश्वरी समूह के वर्तमान अध्यक्ष पूज्य बाबा गुरुपद सम्भव राम जी के द्वारा भगवान अवदूत भगवान राम के तैल्यचित्र पर पुष्प माला अर्पित की उसके बाद डॉ एसपी सिंह दंत रोग विशेषज्ञ के द्वारा दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

मौके पर क्षेत्र से शिविर में ईलाज कराने आये पुरुष ,महिला,युवक युवकियों को पूज्य बाबा गुरुपद सम्भव राम जी सम्बोधन में कहा कि आप लोग नि:शुल्क किसी भी रोग का ईलाज कराये व निःशुल्क चिकित्सक द्वारा लिखी दवा काउंटर से प्राप्त करे वही यह भी बताया कि श्री सर्वेश्वरी समूह द्वारा संचालित अवदूत भगवान राम कुष्ट सेवा आश्रम के द्वारा लाखों को आयुर्वेदीक विधि से ठीक करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया गया है जो गिनीज बुक में दर्ज है.

हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के द्वारा अधोरेश्वर भगवान राम योग, प्रकीर्तिक चिकित्सा एवं अनुसंधान केंद्र वाराणसी का उद्घाटन किया गया जो आश्रम द्वारा संथापित एवं संचालित है. वही उसके बाद रोगियों को पंजीकरण हेतु काउंटर बनाये गए थे जहाँ लोगो द्वारा अपनी विमारी बताने के बाद चिकित्स के पास भेजा जा रहा था जहाँ पहले से ही अलग अलग रोग के आठ काउंटर बनाये गए थे जहां लगभग दो दर्जन से अधिक वरिष्ठ व अन्य चिकित्सक बैठे थे.

रोगियों को देखने के बाद चिकित्सक जांच हेतु लिख रहे थे जहां टेक्नीशियन फवारा जांच कर पुनः चिकित्सक के पास आते थे जहाँ चिकित्सक द्वारा परामर्श के साथ दवा लिखी जाती थी उसके बाद लोग दवा काउंटर पर जाकर निःशुल्क दवा ले रहे थे. शिविर में लगभग चार हजार लोगों को निःशुल्क इलाज किया गया.

शिविर में चिकित्सक डॉ सुधीर सिंह वरिष्ठ फिजिसियन ,हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रंजन नारायण, वरिष्ठ सर्जन इलाहाबाद डॉ संजय सिंह, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ हरिशंकर सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मंजू सिंह ,डॉ कमला मिश्र, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ संजय तिवारी, होमियोपैथ डॉ आशीष सिंह सहित दो दर्जन से अधिक अलग अलग रोगों के चिकित्सक शिविर में उपस्थित थे.

इस कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी श्री सर्वेश्वरी समूह सर्वेश्वरी शाखा प्रयाग मनीष सिंह व हरीश तिवारी कौशल सिंह,अविशेख एवं देख रेख सर्वेश्वरी समूह खजूरा के रंग बहादुर सिंह,अरुण सिंह,अमरेश सिंह,विवेक दीन्ह गुड्डू सिंह,झुंना सिंह मुकुल सिंह सहित सभी सदस्यों द्वारा देख रेख किया जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें