15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के तांत्रिक ने अमिताभ बच्चन के रिश्तेदार से करोड़ों ठगे! दरभंगा क्यों पहुंची दिल्ली पुलिस? जानिए

फिल्म सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के एक रिश्तेदार के साथ करोड़ों की ठगी करने के मामले में गिरफ्तार आरोपित को लेकर दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम बिहार पहुंची. दरभंगा के एक गांव में आरोपित को लेकर पुलिस गयी और जांच की गयी.

Bihar Crime News: फिल्म सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के एक रिश्तेदार के साथ ठगी का मामला फिर से गरमाया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम एकबार फिर से सक्रिय हुई है. इसका कनेक्शन बिहार से भी जुड़ा है. इसी सिलसिले में दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम बुधवार को बिहार पहुंची. क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा दरभंगा के बहेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सझुआर गांव जाकर जांच पड़ताल की गयी. दिल्ली पुलिस के साथ आरोपित भी था जिसे इस मामले में पकड़ा गया है.

पिछले साल का मामला..

अमिताभ बच्चन के एक रिश्तेदार के साथ पिछले साल दिसंबर महीने में ठगी का मामला दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दर्ज किया था. इस ठगी के मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार किए गये थे जिनमें एक अवनीश चंद्र झा भी था. इसे तांत्रिक और गुरुजी के नाम से भी जाना जाता है. उस समय पुलिस का एक दावा सामने आया था कि गिरफ्तार आरोपित तांत्रिक यानी अवनीश झा जमीन की खरीद-बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी का काम करता है. कई लोगों से फ्रॉड करने की बात सामने आयी थी.

Also Read: ‘बिहार में जातिगत जनगणना होकर रहेगा..’ तेजस्वी के बाद लालू यादव ने भी ठोकी ताल, पूछे ये सवाल..
क्राइम ब्रांच ने दिल्ली में मुकदमा दर्ज किया

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन के पीड़ित रिश्तेदार दिल्ली में रहते हैं और बड़े ग्रुप में उच्च पद पर आसीन रह चुके हैं. उन्होंने दावा किया था कि फरवरी 2020 में उनके साथ बड़ी धोखाधड़ी हुई थी.करोड़ों रूपए की ठगी का मामला सामने आने के बाद क्राइम ब्रांच ने दिल्ली में मुकदमा दर्ज किया था.

अमीर घराने के चुनिंदा लोगों को टारगेट बनाता था

जांच के बाद ये खुलासा हुआ था कि ये गैंग बनाकर अमीर घराने के चुनिंदा लोगों को टारगेट बनाते हैं. कई राज्यों में इनके ऊपर केस दर्ज थे. अमिताभ बच्चन के रिश्तेदार से इसकी मुलाकात तिहाड़ जेल में होने की बात बताई गयी थी.

दरभंगा पहुंची दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम

गिरफ्तार आरोपितों में एक सीए भी शामिल है. बुधवार को दिल्ली क्राइम ब्रांच सेक्टर 9 द्वारिका के एसआइ रवींद्र सिंह बहेड़ा थाना अंतर्गत उस सझुआर गांव पहुंचे जहां आरोपित अवनीश झा का घर है. यहां उससे कई जानकारी जुटाई गयी.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel