34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पूर्णिया में हवाई सेवा शुरू होने का पेंच सुलझा! बिहार के 2 शहरों से अब जल्द उड़ेंगे विमान, जानें ताजा अपडेट

बिहार सरकार के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए नागर विमानन मंत्रालय ने बिहार के दो शहरों गोपालगंज और पूर्णिया से विमान सेवा शुरू करने के लिए इन्हें उड़ान-पांच में शामिल कर लिया है. जिसके बाद अब संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही विमान सेवा शुरू होगी.

Bihar Flight News: बिहार के दो जिलों से अब जल्द ही हवाई सेवा शुरू हो सकती है. गोपालगंज और पूर्णिया से विमान सेवा शुरू किए जाने को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. राज्य सरकार के प्रस्ताव पर नागर विमानन मंत्रालय ने सकारात्मक कदम उठाया है और दोनों को उड़ान-पांच में शामिल कर लिया है. जिसके बाद अब उम्मीद है कि अगले महीने से ही एयरलाइन कंपनियां बोली लगा सकती है.

जल्द ही एयरलाइंस कंपनियां अब बोली लगाएंगी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राज्य सरकार की ओर से प्रस्ताव मिलने के बाद केंद्र सरकार ने गोपालगंज और पू्र्णिया हवाई अड्डे को उड़ान दस्तावेज संस्करण पांच में शामिल कर लिया गया है. जिसके बाद अब संभावना है कि जल्द ही एयरलाइंस कंपनियां अब बोली लगाने की प्रक्रिया में उतरेंगी और दोनों जगहों से जल्द ही विमान सेवा शुरू कर दिया जाएगा.

पूर्णिया हवाई अड्डे का अपडेट

जानकारी के अनुसार, पूर्णिया हवाई अड्डा को उड़ान-एक में भी शामिल किया गया था. लेकिन रनवे मरम्मत कार्य को लेकर इसे उड़ान दो,तीन और चार में जगह नहीं मिल सका था. अब जब रनवे का काम पूरा होने के साथ राज्य ने प्रस्ताव भेजा तो इसे उड़ान पांच में शामिल कर लिया गया. बताते चलें कि पूर्णिया सैन्य हवाई अड्डे का रनवे करीब 11 हजार फीट लंबा है. पटना हवाई अड्डे के रनवे से भी बड़ा यहां का रनवे है. यहां से 189 सीटर विमान उड़ सकता है. बिहार के कई अन्य जिले ऐसे हैं जहां रनवे व एयर स्ट्रिप है जहां से छोटे विमान उड़ सकते हैं.

Also Read: बिहार: कर्ज के बदले बेटी दो! 11 साल की बच्ची से दो बच्चों के पिता ने की शादी, हैरान करेगी ये घटना…
पूर्णिया में एयरपोर्ट की मांग तेज

बताते चलें कि पूर्णिया में एयरपोर्ट की मांग अब तेज होने लगी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2015 में ही यहां एयरपोर्ट का सौगात दिया था. 150 करोड़ की राशि भी आवंटित कर दी गयी. लेकिन जमीन विवाद को लेकर इसमें पेंच अटका हुआ है. केंद्र और राज्य सरकार के बीच एक दूसरे पर दोषारोपण जारी है. वहीं इस बीच अब पूर्णिया के लोगों के बीच एयरपोर्ट की मांग तेज हो गयी है.

Published By: Thakur Shaktilochan

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें