11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में धू-धूकर जला नर्सिंग होम, अवैध तरीके से पैट्रोल- डीजल के चल रहे धंधे से मची तबाही, बाल-बाल बचे मरीज

पटना के धनरुआ में भीषण आग लगी है. एक नर्सिंग होम जलकर राख हो गये. जिस बिल्डिंग में आग लगी उसके ऊपरी तल्ले पर नर्सिंग होम तो नीचे कुछ अलग ही कारोबार होता था. किसी तरह आग पर काबू पाया गया. मरीज बाल-बाल बचे

Patna: धनरूआ के बीर बाजार में एक मकान में लगा भीषण आग. चार-चार अग्निशमन की गाडी आग बुझाने में लगी ,मसौढ़ी. धनरूआ थाने के बीर बाजार में स्थित रवीन्द्र प्रसाद के मकान के निचले तल्ले में शुक्रवार की शाम अचानक आग लग गयी. बताया जाता है कि वहां पहले से दर्जनों ड्राम में भरकर डीजल व पेट्रोल के अलावे केरोसीन तेल रखा हुआ था.

ग्रामीणों का आरोप

ग्रामीणों का आरोप है कि यहां केरोसीन से डीजल बनाने का धंधा काफी दिनों से चल रहा था. हालांकि थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार ने इसके प्रति अनभिज्ञता जतायी है. उन्होंने इतना जरूर बताया कि डीजल व पेट्रोल रखकर बेचने की सूचना भी मिली है. इधर मकान में रखे ज्वलनशील पदार्थ की बजह से ही आग भयानक रूप धारण कर लिया.

Also Read: Bihar Corona Live: बिहार में कोरोना से पहली मौत, 8 जिलों में फैला संक्रमण, ताजा हालात जानें
अग्निशमन कर्मी झुलसा

इस बीच आग को बुझाने के क्रम में अग्निशमन का एक आरक्षी सुधांशु कुमार जख्मी हो गया और वह फिलहाल धनरूआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचारत है. आग कैसे लगी इसका फिलहाल पता नही चल पाया था. हालांकि आसपास के कुछ लोगों का कहना था कि कोई सिगरेट पीकर फेक दिया इससे आग लग गयी वही कुछ लोगों का कहना है कि शार्ट सर्किट की बजह से आग लगी है.

ऊपरी तल्ले पर स्थित नर्सिंग होम जल कर राख

धनरूआ के बीर बाजार में स्थित जिस मकान में आग लगी है उसके उपरी तल्ले पर नर्सिंग होम संचालित हो रहा था. आग जिस वक्त लगी उस वक्त बताया जा रहा है कि एक मरीज वहां उपचारत था, जिसे ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. हालांकि नर्सिंग होम पूरी तरह जल कर राख हो गया है.

काफी दिनों से ज्वलनशील पदार्थ बेचने का अवैध धंधा चल रहा अंत उस मकान में.

धनरूआ के बीर बाजार में स्थित सधन आबादी के बीच एक मकान में काफी दिनों से ज्वलनशील पदार्थ बेचने का धंधा चल रहा था. आसपास के लोगों का आरोप है कि हमलोग चाहकर भी डर से इसका विरोध नही कर पाते थे.उन्होने बताया कि जिस मकान में आग लगी है वह रवीन्द्र प्रसाद का मकान है और मकान का पूरा नीचे का तल्ला को थाना के ही छित्रौली के रहने वाले एक व्यक्ति ने किराये पर ले रखा है.

पेट्रोल का अवैध रूप से धंधा

ग्रामीणों का आरोप है कि पटना- गया मुख्य सड़क से सटे इस मकान में केरोसीन व डीजल के अलावे पेट्रोल का अवैध रूप से धंधा काफी दिनों से चल रहा था. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को आग भी इस ज्वलनशील पदार्थ के बजह से ही भयावह हो गयी है. चार दमकल गाडी के लगातार तीन घंटे से की जा रही प्रयास के बाबजूद आग पर काबू नही पाया जा सका है.

बोले थानाध्यक्ष

इधर थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार ने भी बताया कि फिलहाल पटना मीटिंग में है.उन्होने बताया कि उक्त मकान में पेट्रोल बगैरह बेचने व रखने की सूचना हमे भी मिली है.आग नही बुझने के सवाल पर उन्होने बताया कि रास्ता संकीर्ण होने की बजह से उक्त मकान के पास दमकल की गाडी पहुंचने में परेशानी हो रही है,बाबजूद प्रयास जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें