29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान के सभी बिस्कोमान में खाद खत्म, यहां-वहां भटक रहे किसान, यूरिया और डीएपी की किल्लत

सीवान में किसानों को खाद नहीं मिल रहा है. इसके कारण रबी के सीजन में खाद के लिए किसान भटक रहे हैं. अब किसानों को खुदरा दुकानों से सरकार द्वारा तय मूल्य से अधिक पर खाद मिल रहा है.

सीवान जिले में बिस्कोमान के सभी सात गोदामों में यूरिया व डीएपी खाद खत्म हो गया है. इसके कारण रबी के सीजन में खाद के लिए किसान भटक रहे हैं. इसके कारण अब किसानों को खुदरा दुकानों से सरकार से तय मूल्य से अधिक पर खाद मिल रहा है. अभी अगले 20 दिनों तक बिस्कोमान के गोदामों में खाद नहीं उपलब्ध हो सकेगा. इसका कारण है कि इफ्को का रैक लगने में देरी हैं. इस समय गेहूं की रोपाई करने वाले किसानों को डीएपी और यूरिया के आवश्यकता पड़ रही है, लेकिन जिला कृषि कार्यालय, गोरेयाकोठी, बड़हरिया, बसंतपुर, आंदर, मैरवा, गुठनी गोदाम में खाद खत्म हो गया है.

यूरिया और डीएपी की किल्लत

बिस्कोमान के क्षेत्रीय पदाधिकारी कमलजीत कुमार यादव ने बताया कि बिस्कोमान में यूरिया और डीएपी का स्टॉक खत्म हो गया है. आज की तारीख में एक भी बैग खाद नहीं उपलब्ध है. अब यहां पहुंचने वाले किसानों को घर वापस जाना पड़ रहा है. खाद को लेकर वरीय अधिकारियों को सूचना दे दी गयी है. अगले 20 दिन के बाद ही खाद आने की संभावना है. वहीं महाराजगंज बिस्कोमान गोदाम पर जाने वाला सड़क खराब होने के कारण वहां पर बिक्री बंद कर दिया गया है. इस कारण यहां के किसानों को खाद लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

दो खाद दुकानों का लाइसेंस किया गया है निलंबित

रबी के मौसम में खाद दुकानों की जांच के लिए तीन टीमें जिला स्तर पर बनायी गयी है. टीम के द्वारा लगातार दुकानों की जांच की जा रही है. अब तक 25 दुकानों का जांच किया गया है. इसमें से पांच दुकानों में अनियमितता पायी गयी है. इसके बाद दो दुकानों का लाइसेंस निलंबित किया गया है और तीन पर शोकॉज किया गया है. दुकानों पर छापेमारी के लिए अनुमंडल कृषि पदाधिकारी शत्रुघ्न साहू, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण सुशील कुमार सिंह और अनुमंडल कृषि पदाधिकारी महाराजगंज मुस्तफा अंसारी के नेतृत्व में बनाया गया है. इनके द्वारा नीम कोटेड यूरिया का विचलन औद्योगिक, गैर कृषि उपयोग को रोकने, उर्वरक की कालाबाजारी, मुनाफाखोरी एवं जमाखोरी पर रोक लगाने कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें