25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अररिया के रजोखर बाजार स्थित दुकान में छापामारी, नकली दस्तावेज बनानेवाले रैकेट का खुलासा

अररिया आरएस ओपी क्षेत्र अंतर्गत रजोखर बाजार स्थित एक फोटोस्टेट दुकानदार द्वारा छात्र-छात्राओं के नकली सर्टिफिकेट व अन्य फर्जी दस्तावेज बनाने की सूचना मिल रही थी. बुधवार 31 मई की सुबह डीएम के निर्देश पर दुकान पर छापा दल पहुंचा.

अररिया. जिले में फर्जीवाड़ा करने व नकली दस्तावेज बनाने का रैकेट सामने आया है. डीएम इनायत खान को विगत कई दिनों से अररिया आरएस ओपी क्षेत्र अंतर्गत रजोखर बाजार स्थित एक फोटोस्टेट दुकानदार द्वारा छात्र-छात्राओं के नकली सर्टिफिकेट व अन्य फर्जी दस्तावेज बनाने की सूचना मिल रही थी. बुधवार 31 मई की सुबह डीएम के निर्देश पर दुकान पर छापा दल पहुंचा. फोटोस्टेट दुकान का मालिक सुमन कुमार पंडित सहित कई लोग दुकान पर उस वक्त मौजूद थे. छापेमारी के दौरान कई नकली दस्तावेज बरामद हुए हैं.

कई दिनों से बंद थी दुकान

बताया जा रहा है कि डीएम ने गुप्त सूचना मिलने के बाद ही कार्रवाई का निर्देश दिया था, लेकिन करीब 10 दिनों से वो दुकान बंद मिल रहा था. डीएम द्वारा गठित टीम के अधिकारियों को खाली हाथ बैरंग लौटना पड़ रहा था. बुधवार की सुबह डीएम को सूचना मिली कि फोटोस्टेट दुकान खुली हुई है. सूचना मिलने के साथ ही जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम में डीइओ राजकुमार, एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर व अररिया आरएस पुलिस में एसआइ नवीन कुमार सदल बल के साथ वहां पहुंचे.

कई प्रकार के दस्तावेज मिले

छापादल के रजोखर बाजार पहुंचते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. डीइओ व एसडीओ ने फोटोस्टेट दुकान के एक-एक दस्तावेज की बारीकी से छानबीन की. इसमें काफी तादाद में मदरसा इस्लामिया बोर्ड, डीआरसीसी के दस्तावेज, कॉलेज संबंधित रसीद सहित कॉलेज व अन्य बोर्ड के सर्टिफिकेट पदाधिकारियों को बरामद हुए. इसके बाद दुकान मालिक को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस दुकान मालिक सुमन कुमार पंडित को अपने साथ अररिया आरएस ओपी ले गयी.

दुकानदार से चल रही पूछताछ

इस मामले में पुलिस का कहना है कि छानबीन जारी है. दुकानदार से पूछताछ की जा रही है. वहीं एसडीओ ने बताया कि डीआरसीसी मैनेजर द्वारा भी नकली दस्तावेज बनाने की सूचना डीएम को लगातार दी जा रही थी. डीएम द्वारा एक टीम गठित कर दुकान पर छापेमारी का निर्देश मिला था. छापेमारी में कई दस्तावेज बरामद हुए हैं. फोटोस्टेट दुकान के मालिक को पुलिस के हवाले किया गया है. इधर अररिया आरएस ओपी अध्यक्ष उमेश कुमार ने फोन पर बताया कि वो किसी आवश्यक कार्य से बाहर हैं. छापामारी हुई है. ओपी पहुंचकर वो प्राथमिकी संबंधी जानकारी लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें