17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी में मिथिला एक्सप्रेस के कोच नंबर-4 से फर्जी CBI अधिकारी धराया, TTE को दिखा रहा था ऑफिसर का रौब

Bihar News: पुलिस ने कस्टडी में लिए गए शत्रुघ्न के बारे में जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान शत्रुघ्न का भंडा फुट गया. उसके बाद फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर धौंस जमा रहे शत्रुघ्न को गिरफ्तार कर लिया.

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. मोतिहारी के सुगौली रेल पुलिस ने एक फर्जी सीबीआई अधिकारी को गिरफ्तार किया है. मिथिला एक्सप्रेस के कोच नंबर 4 में टीटीई टिकट चेक कर रहा था. इसी दौरान गिरफ्तार युवक खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर टीटीई से उलझ गया. अपने आप सीबीआई अधिकारी बताने वाला व्यक्ति टीटीई को धमकी भी दे रहा था. गिरफ्तार युवक ढाका थाना क्षेत्र के विसरहिया का रहने वाला शत्रुघ्न कुमार है.

पुलिस मामले की कर रही जांच

पुलिस ने कस्टडी में लिए गए शत्रुघ्न के बारे में जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान शत्रुघ्न का भंडा फुट गया. उसके बाद फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर धौंस जमा रहे शत्रुघ्न को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शत्रुध्न कुमार झारखंड के जमशेदपुर जिला के पूर्वी सिंहभूमि के आदर्श नगर में रहता है. वह मूल रूप से पूर्वी चंपारण जिले के ढाका थाना क्षेत्र के विसरहिया का रहने वाला है. रेल थानाध्यक्ष विवेकानन्द प्रसाद ने बताया कि टीटीई से झगड़ा करने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मिथिला एक्सप्रेस में टीटीई से कर रहा था लड़ाई

जानकारी के अनुसार सुगौली रेलवे स्टेशन पर खड़ी मिथिला एक्सप्रेस कोच नंबर एस-4 में एक युवक अपने आप को सीबीआई का अधिकारी बता कर टीटीई पर रौब झाड़ रहा था. युवक जब हद से आगे बढ़ने लगा. टीटीई के साथ झगड़ा की नौबत तक आ पहुंची. इसी दौरान सुगौली जीआरपी की पुलिस पार्टी वहां पहुंच गई. पुलिस ने जब हस्तक्षेप किया तो खुद को सीबीआई का अधिकारी बताने वाला युवक जीआरपी के जवानों के साथ हाथापाई करने लगा. इसके बाद रेल पुलिस ने युवक को कस्टडी में ले लिया. इसके बाद जब मामले की जांच की जो फर्जी सीबीआई का अधिकारी निकला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें