9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर: खत्म हुआ इंतजार, पीजी व स्नातक में आज से होगा ऑन स्पॉट एडमिशन, 50 हजार सीटें अभी भी खाली

Admission: नामांकन पोर्टल को ओपन कर दिया गया है. दूसरी ओर, ऑन स्पॉट नामांकन को लेकर वीआरए बिहार विवि प्रशासन ने सभी कॉलेज एवं पीजी डिपार्टमेंट्स को दिशा-निर्देश भेज दिया है.

मुजफ्फरपुर. मेरिट लिस्ट के चक्कर में पीजी (2021-2023) व स्नातक(2022-2025) की खाली पड़ी सीटों पर गुरुवार से ऑन स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके लिए छात्र लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. 17 दिसंबर तक चलने वाले स्पॉट नामांकन के साथ सरकार से संबद्धता मिले दो नये कॉलेजों में आवेदन की प्रक्रिया भी होगी. इसके लिए नामांकन पोर्टल को ओपन कर दिया गया है. दूसरी ओर, ऑन स्पॉट नामांकन को लेकर वीआरए बिहार विवि प्रशासन ने सभी कॉलेज एवं पीजी डिपार्टमेंट्स को दिशा-निर्देश भेज दिया है. इसमें कहा गया है कि जो छात्र पूर्व में आवेदन किये होंगे और किसी भी मेधा सूची में उनका नाम नहीं आ सका या किसी कारण उन्होंने नामांकन नहीं कराया.

Also Read: मुजफ्फरपुर में नौ जगहों पर सीमा सील, शराब चेकिंग को लेकर बनेगा चेकपोस्ट
पीजी व स्नातक में आज से होगा ऑन स्पॉट एडमिशन

ऐसे छात्रों का रिक्त सीटों पर नामांकन हो सकेगा. यूएमआइएस कोऑर्डिनेटर प्रो टीके डे ने बताया कि छात्र को 17 दिसंबर तक नामांकन के लिए मौका दिया गया है. इस अवधि में वे सभी आवश्यक कागजात के साथ संस्थान में उपस्थित होकर ऑन स्पाट नामांकन ले सकते हैं. स्नातक के लिए सरकार से दो और कॉलेजों को मंजूरी मिल गयी है. ऐसे में उनमें नामांकन के लिए नये सिरे से आवेदन के लिए पोर्टल खोला गया है. इसके अतिरिक्त पूर्व से किये गये आवेदन में एडिट का भी विकल्प दिया गया है. इसमें छात्र अपने कॉलेज और विषय का विकल्प बदल सकते हैं. इसका भी ऑप्शन रहेगा.

50 हजार सीटें अभी भी खाली

स्नातक व पीजी में नामांकन के लिए आठ महीने से प्रक्रिया चल रही है. विवि प्रशासन की ओर से चार-चार मेधा सूची जारी की गयी. फिर भी स्नातक में लगभग 50 हजार व पीजी में दो हजार सीटें खाली हैं. इन सीटों पर नामांकन के लिए 55 हजार से भी अधिक छात्र कतार में हैं. पीजी में इतिहास, मनोविज्ञान, भूगोल, जूलॉजी, हिंदी जैसे विषयों में सीटें काफी कम हैं. वहीं स्नातक में भी इन विषयों में अधिक छात्रों का रुझान है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel