वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बढ़ते कोहरे का असर अब मुजफ्फरपुर होकर गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन पर दिखने लगा है. शुक्रवार को कई महत्वपूर्ण ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब से चलीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. हावड़ा से रक्सौल आने वाली हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से दो घंटे की देरी से मुजफ्फरपुर पहुंची. वहीं, हावड़ा जाने वाली इसी गाड़ी के परिचालन में भी 1 घंटा 40 मिनट का विलंब हुआ. सुबह के समय दिल्ली से आने वाली प्रमुख ट्रेन, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, तथा इसकी क्लोन गाड़िया (02570 और 02564) कोहरे के कारण पांच घंटे से भी अधिक विलंब से मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

