19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नहीं बढ़ेंगे बिहार में बिजली के दाम, खेती को मिलेगी और सस्ती बिजली

राज्य के करीब एक करोड़ 60 लाख बिजली उपभोक्ताओं को इस साल भी राहत मिल सकती है. बिजली दरों में लगातार तीसरे साल बढ़ोतरी की संभावना नहीं है. साथ ही कृषि सहित कुछ उपभोक्ताओं को विशेष छूट मिल सकती है.

पटना. राज्य के करीब एक करोड़ 60 लाख बिजली उपभोक्ताओं को इस साल भी राहत मिल सकती है. बिजली दरों में लगातार तीसरे साल बढ़ोतरी की संभावना नहीं है. साथ ही कृषि सहित कुछ उपभोक्ताओं को विशेष छूट मिल सकती है.

शुक्रवार को बिहार ग्रिड कंपनी लिमिटेड (बीजीसीएल) के टैरिफ पिटिशन पर बिहार विद्युत विनियामक आयोग के निर्णय के बाद ये संकेत मिले हैं. अपने निर्णय में आयोग ने 2021-22 के लिए बीजीसीएल के वाषिक राजस्व में कटौती की है. इसकी घोषणा विद्युत भवन स्थित कोर्ट रूम में संवाददाता सम्मेलन के दौरान आयोग के अध्यक्ष शिशिर सिन्हा ने की.

इस दौरान आयोग के सदस्य आरके चौधरी और सुभाष चंद्र चौरसिया भी मौजूद थे. यह आदेश एक अप्रैल, 2021 से 31 मार्च, 2022 तक या आयोग के अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा.

बीजीसीएल ने 2021-22 के लिए 533.51 करोड़ रुपये के वार्षिक राजस्व की आवश्यकता का प्रस्ताव आयोग को दिया था. आयाेग ने 2019-20 के कैरिंग कॉस्ट और 89.09 करोड़ रुपये रेवेन्यू सरप्लस को समायोजित कर 452.62 करोड़ रुपये स्वीकृत किये. इस राशि को आयोग ने बराबर मासिक किस्तों में करीब 37.72 करोड़ रुपये प्रतिमाह की दर से बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड से वसूली की मंजूरी दी है.

कटौती का कारण

आयोग के अध्यक्ष शिशिर सिन्हा ने कहा कि बीजीसीएल की मांग में कटौती का मुख्य कारण ऑपरेशन और मेंटेनेंस में कमी का रहना था. आयोग ने जांच में इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि दो महीने तक आयोग का अध्यक्ष पद खाली रहने और काम रुकने के बावजूद समय पर टैरिफ पिटिशन पर काम कर निर्णय लिया जा रहा है.

वहीं, डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के टैरिफ पिटिशन का निर्णय 31 मार्च तक आने की संभावना जाहिर की. बिजली टैरिफ बढ़ने या घटने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसकी घोषणा डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के टैरिफ पिटिशन पर निर्णय के दौरान होगी.

मौजूदा बिजली दरें (प्रति यूनिट रुपया)

ग्रामीण घरेलू उपभोक्ता

यूनिट बिना सब्सिडी सब्सिडी देय राशि

0-50 6.05 3.50 2.55

51-100 6.30 3.50 2.80

101-200 6.60 3.55 3.05

200 से अधिक 6.95 3.55 3.40

शहरी घरेलू उपभोक्ता

यूनिट बिना सब्सिडी सब्सिडी देय राशि

0-100 6.05 1.83 4.22

101-200 6.85 1.83 5.02

201-300 7.70 1.83 5.87

300 से अधिक 8.50 1.83 6.67

खेती के लिए बिजली

नलकूप मौजूदा सब्सिडी देय राशि

निजी नलकूप 5.50 4.85 0.65

सरकारी नलकूप 5.90 5.25 0.65

सरकार ने बढ़ायी सब्सिडी

राज्य सरकार ने बिजली कंपनी को मिलने वाली सब्सिडी की राशि में इस साल बढ़ोतरी का निर्णय लिया है. इस साल 2021-22 में यह राशि करीब छह हजार करोड़ रहेगी. वहीं पिछले साल 2020-21 में पांच हजार 469 करोड़, 2019-20 में पांच हजार 194 करोड़ और 2018-19 में पांच हजार 70 करोड़ रुपये थी. ऐसे में इस साल करीब 531 करोड़ रुपये अधिक सब्सिडी मिलने से भी 2021-22 के लिए बिजली दर में बढ़ोतरी की संभावना नहीं है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel