31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लालू के करीबी RJD विधायक के यहां रेड में ED को क्या हाथ लगा? जानिए…

ED Raid: लालू यादव के करीबी रहे राजद के पूर्व विधायक अरुण यादव व उनकी पत्नी के ठिकानों पर छापेमारी की गयी..

ED Raid: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय(इडी) की टीम ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी पूर्व विधायक अरुण यादव और उनकी पत्नी विधायक किरण देवी के पटना और आरा स्थित आवास पर एक साथ दबिश दी.मंगलवार की सुबह-सुबह इडी की टीम भोजपुर जिला के गड़हनी थाना के अगिआंव स्थित आवास और पटना जिला के दानापुर के रंजन पथ स्थित मां मरछिया देवी अपार्टमेंट में एक साथ छापेमारी है.इडी की टीम छापेमारी के दौरान चल-अचल संपत्ति से संबंधित दस्तावेज खंगालती रही.

ED की टीम को छापेमारी में क्या मिला..

इडी की टीम ने सभी इलेक्ट्रानिक डिवाइस यथा-मोबाइल,लैपटॉप और अन्य दस्तावेज आदि अपने साथ ले गयी.अरुण यादव बिहार के बड़े बालू कारोबारी हैं.उन्होंने बालू के अवैध कारोबार से काफी संपत्ति बनाई है.वे बालू के साथ-साथ कंस्ट्रक्शन और डेयरी जैसे व्यवसाय से जुड़े हैं. हालांकि रेड के दौरान अरुण यादव और किरण देवी अपने आवास पर नहीं थे.आवास पर विधायक के बड़े बेटे पप्पू मौजूद थे,जिनसे अधिकारियों ने पूछताछ की.इडी की छापेमारी करीब 12 घंटे तक चली.हालांकि इडी ने छापेमारी के संबंध में कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी है.

सुरक्षा के लिये सीआरपीएफ साथ लाई थी इडी

स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह करीब 5 बजे ही 6-7 गाड़ियों से लगभग 10 से 12 की संख्या में इडी के अधिकारियों की टीम पहुंची. इडी के अधिकारियों ने विधायक और पूर्व विधायक के समर्थकों द्वारा विरोध किये जाने की आंशका को देखते हुये अपनी सुरक्षा के लिये केंद्रीय पुलिस बल सीआरपीएफ के एक करीब तीन दर्जन जवान को लेकर पहुंचे थे.अंदर प्रवेश करने के बाद मुख्य गेट को बंद कर दिया गया और किसी को भी अंदर से बाहर जाने की अनुमति नहीं थी.

नारेबाजी कर रहे समर्थक कैसे हटाए गए, जानिए..

इडी की छापेमरी की खबर फैलते ही पूर्व विधायक के समर्थक उनके आवास के इर्द-गिर्द इक्टठा होना शुरु हो गया.उसके बाद समर्थकों ने लगभग 20 मिनट तक की सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की. हालांकि इडी की टीम द्वारा वीडियोग्राफी शुरु करते ही समर्थक दायें-बायें खिसक लिये.

अरुण यादव पहले से ही रहे हैं इडी और सीबीआइ की रडार पर

राजद के पूर्व विधायक अरुण यादव पहले से ही इडी और सीबीआइ के रडार पर रहे हैं. नौकरी के बदले जमीन के मामले सीबीआइ ने 20 जनवरी 2024 को उनके आरा और पटना स्थित आवास पर छापेमारी की थी.जबकि 16 मई 2023 को इडी ने आरा,पटना समेत उनके दिल्ली और गुरुग्राम सहित कई ठिकानों पर भी छापेमारी थी.वहीं, मंगलवार को उनके पैतृक गांव स्थित आवास और पटना के रंजन पथ पर स्थित मां मरछिया देवी अपार्टमेंट के 5 फ्लैट में भी छापेमारी की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें