10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटिहार: दशहरे की खुशियां मातम में बदली, गंगा नदी में पलटी नाव, 5 लोग डूबे, 2 लापता

कटिहार: कटिहार जिले के कुरसेला प्रखंड में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया. यहां कोसी गंगा के संगम तट पर छोटी नाव (डेंगी) तेज हवा में नदी में डुब गई. इस हादसे में नाव पर सवार पांच किसान डूब गए. हालांकि इसमें तीन लोग तो बच गए. लेकिन दो किसानों का अब तक पता नहीं चल पाया.

कटिहार जिले के कुरसेला प्रखंड स्थित कोसी गंगा के संगम तट पर गुरुवार को छोटी नाव (डेंगी) तेज हवा में नदी में डुब गई. नाव पर सवार पांच किसानों में तीन तैर कर बाहर निकले. जबकि दो किसान नदी में लापता हैं. नदी में लापता किसानों का नाविकों व गोताखोरों की सहायता से खोज जारी था. किसान पत्थल टोला से डैंगी पर सवार होकर गंगा पार दियारा खेसारी फसल की बुआई करने जा रहे थे. बताया गया कि दियारा के तट के करीब पहुंच कर तेज हवा से नाव पलटी खा गया. 

तीन किसान नदी से तैर कर बाहर निकले 

नदी में लापता किसानों में कुरसेला थाना क्षेत्र के संतलाल सहनी (70) खेरिया सहनी टोला, फुलेश्वर मंडल (65) खेरिया निवासी शामिल हैं. किसान इंदल मंडल, वकील चौधरी व अन्य एक किसान नदी के उफनती धारा से तैर कर बाहर निकल आये. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

किसानों की खोज जारी 

घटना को लेकर खेरिया घाट पर लोगों की भीड़ जुट गयी. माना जा रहा है कि नदी के तेज बहाव में लापता दोनों किसान तैर कर गंगा में दूर बह गये है. खैरिया घाट पर मौजूद राजस्व कर्मचारी आकाश कुमार ने बताया कि लापता किसान के बरामदगी के लिये नावों व गोताखोर के सहयोग से तलाश किया जा रहा है. समाचार प्रेषण तक लापता किसान बरामद नहीं हो सके थे.

इसे भी पढ़ें: Bihar: राहुल गांधी के लिए तेज प्रताप ने कही बड़ी बात, इशारों में समझ पर उठाया सवाल!

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel