14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime News: नशे में डूबा बेटा बना हैवान, मां को उतारा मौत के घाट, पिता को किया घायल 

Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर जिले के रामपुरहरि थाना के मदारीपुर कर्ण गांव में एक बेटे ने अपनी मां को लाठी से तब तक मारा जब तक उसकी सांसे नहीं थम गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है. वहीं, पुलिस को इस मामले में प्राथमिकी मिलने का इंतजार है.

Bihar Crime News: बिहार के साथ ही पूरे देश-दुनिया में इन दिनों नवरात्री की धूम है. लोग जहां जगत जननी मां जगदंबा की आराधना कर रही है. वहीं, एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया. दिल को दहला देने वाली यह घटना बिहार के मुजफ्फरपुर से सामने आई है. यहां के रामपुरहरि थाना के मदारीपुर कर्ण गांव में एक बेटे ने अपनी मां को लाठी से तब तक मारा जब तक उसकी सांसे नहीं थम गई. इतना ही नहीं मां को मारने के बाद बेटे ने पिता पर भी हमला कर दिया. इस घटना में पिता भी घायल हो गए. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी घर से फरार हो गया. 

पत्नी को बचाने आई मां तो उतारा मौत के घाट 

घटना के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी सोमवार को नशे में चूर होकर घर आया. इसके बाद उसके और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर बहस होने लगी और आरोपी अपनी पत्नी को मारने लगा. इस पर पिता जब उसे बचाने के लिए आए तो आरोपी ने उन पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. बेटे को इस तरह का व्यवहार करता देख जब मां उसे रोकने के लिए गई तो बेटे ने अपनी मां को लाठी से मारना शुरू कर दिया और तब तक मारा जब तक उसे दुनिया में लाने वाली मां मर नहीं गई. लोगों ने बताया कि आरोपी की शादी पिछले साल ही हुआ था और उसको एक लड़की है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस को आवेदन का इंतजार 

इस घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मीना के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. आरोपित का छोटा भाई राजेश कुमार मुंबई में मजदूरी करता है. थाना अध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम करार कर शव परिजन को सौंप दिया है. अभी एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है. आवेदन मिलते ही कार्रवाई शुरू की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Patna: मेला घूमकर आ रहा था मासूम, रास्ते में मौत कर रही थी इंतजार, सूनी हो गई मां की गोद

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel