13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में डबल मर्डर की जांच को पहुंचे DIG, कहा- मिले अहम सुराग, जल्द होगा उद्भेदन

अधिवक्ता की हत्या से सदानंद सिंह मर्माहत, Sadanand Singh saddened by advocate's murder

भागलपुर : बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता और कहलगांव के स्थानीय विधायक सदानंद सिंह भागलपुर के ख्यातिप्राप्त अधिवक्ता कामेश्वर पांडेय की हत्या से मर्माहत हैं. उन्होंने कहा कि स्व पांडेय मेरे छोटे भाइयों के रूप में थे. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर डीआईजी भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. घटनास्थल से अहम सुराग मिले हैं. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे डीआईजी सुजीत कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉयड और एफएसएल की टीम मौजूद है. जांच की जा रही है. एफएसएल की टीम और पुलिस को घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं. इसके आधार पर जांच की जा रही है. जांच अभी प्रारंभिक चरण में है. मामले का उद्भेदन जल्द किया जायेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अधिवक्ता के आवास के नीचे पहली मंजिल पर रहनेवाले किरायेदार से विगत कुछ हफ्तों-महीनों से अच्छे संबंध नहीं थे. इस मामले से भी हत्याकांड का रिश्ता होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि हत्याकांड से जुड़े अहम वैज्ञानिक सबूत मिले हैं. सिर पर वार करने से हत्या की आशंका है.

मौके पर फौरन डॉग स्क्वॉयड और एफएसएल टीम को बुलाकर जांच करायी जा रही है. पुलिस को ग्राउंड फ्लोर पर खून के धब्बे मिले हैं. जांच करने पर जेनरेटर के पानी ड्रम में पड़ा उनका शव बरामद किया गया. अधिवक्ता के कर्मियों और करीबियों की माने, तो मामले के संदिग्ध रेंटर गोपाल भारती घटनास्थल से अपने कमरे में ताला लगाकर फरार है. हैरत की बात यह भी है कि अधिवक्ता की सियाज कार भी गायब है. लोगों का कहना है कि रेंटेर गोपाल भारती से अधिवक्ता का पिछले कुछ दिनों से घर खाली करने को लेकर विवाद चल रहा था.

बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह अधिवक्ता की हत्या से मर्माहत

बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता व कहलगांव के स्थानीय विधायक सदानंद सिंह भागलपुर के अधिवक्ता कामेश्वर पांडेय की हत्या से मर्माहत है. उन्होंने कहा है कि अधिवक्ता पांडेय मेरे अच्छे छोटे भाइयों के रूप में थे. उनकी हत्या की जानकारी मिलते ही हतप्रभ रह गया. उनकी शादी मेरे निर्वाचन क्षेत्र के एक संभ्रांत ब्राह्मण परिवार में हुई थी. हंसमुख चेहरा वाले, किसी का अनिष्ट नहीं सोचनेवाले, एक सम्मानित व्यक्ति थे. सदानंद सिंह ने कहा है कि पुलिस प्रशासन, भागलपुर के पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक और वरीय पुलिस अधीक्षक से अपेक्षा है कि अधिवक्ता पांडेय की हत्या करनेवाले अपराधियों की द्रुतगति से गिरफ्तारी कर शीघ्र स्पीडी ट्रायल चलवाकर दंडित करने की व्यवस्था हो. उन्होंने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को चिर शांति प्रदान करें और उनके शोक संतप्त परिवार को दुःख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें