28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

राजद कार्यालय में हुई महागठबंधन की बैठक, को-आर्डिनेशन कमेटी बनाने समेत इन मुद्दों पर हुआ फैसला

प्रदेश कार्यालय में महागठबंधन के सभी सातों दल के प्रतिनिधियों ने सोमवार को बैठक की. बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि बैठक में प्रदेश से लेकर पंचायत स्तर तक महागठबंधन को-आर्डिनेशन कमेटी बनाने पर फैसला हुआ है.

पटना. प्रदेश कार्यालय में महागठबंधन के सभी सातों दल के प्रतिनिधियों ने सोमवार को बैठक की. बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि बैठक में प्रदेश से लेकर पंचायत स्तर तक महागठबंधन को-आर्डिनेशन कमेटी बनाने पर फैसला हुआ है. साथ ही 15 जून को महागठबंधन प्रखंड स्तर पर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगा. इसमें बेरोजगार महंगाई के मुद्दे शामिल हैं. उन्होंने कहा कि देश की स्थिति बहुत खतरनाक स्थिति में पहुंच गई है. इसके लिए अब सामूहिक प्रयास होगा. महागठबंधन की बैठक में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह, जनता दल यू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक कुमार राम, सीपीआई एमएल के कुणाल, सीपीआई एम के सर्वोदय शर्मा, ‘हम’ पार्टी के राजेश्वर मांझी शामिल हुए.

15 जून को महागठबंधन करेगा आंदोलन

संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि मोदी सरकार के आने से पहले भारत में रोजगार लोगों को ज्यादा मिल रहा था. एक रिपोर्ट के अनुसार सरकार के आने के बाद रोजगार के स्तर में भारी गिरावट हुई है. इन सभी मुद्दों पर जनता के बीच बात करेंगे. प्रखंड स्तर के बाद हम लोग जिला स्तर पर प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ कि जातिगत जनगणना, महंगाई, बेरोजगारी, संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग, किसानों की आय दोगुनी करने की मांग, उन्माद की राजनीति को समाप्त करने, दलित गरीब की आवास एवं खाद्यान्न योजना बंद करने की केन्द्र सरकार की साजिश के खिलाफ राज्य के सभी जिलों एवं प्रखंडो में 15 जून को आंदोलन किया जाएगा. और केंद्र सरकार की नाकामियों को जनता के बीच बताया जाएगा.

पहलवान खिलाड़ियों का उठा मामला

मीडिया से बात करते हुए महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर महिला पहलवान खिलाड़ियों पर दिल्ली में किए गए पुलिसिया जुल्म, लाठी चार्ज जंतर-मंतर से हटाए जाने तथा न्याय देने की जगह हिरासत में लिए जाने और फर्जी मुकदमा करने की निंदा की गई. प्रस्ताव में कहा गया कि केंद्र सरकार महिला खिलाड़ियों को न्याय देने की जगह बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बचाने के लिए लगातार कार्य कर रही है. इस दौरान केंद्र सरकार की नीतियों को महिला विरोधी और खिलाड़ी विरोधी बताया गया. कहा गया कि जल्द से जल्द बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें