Darbhanga News: बिरौल. कोइलाजन गांव में पुलिस ने मंगलवार की देर शाम गश्ती के दौरान एक युवक को देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया. बिरौल थानाध्यक्ष चन्द्रमणि के निर्देश पर हाटी-पिपरा सड़क पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा. शक होने पर पुलिस ने पीछा कर उसे रोका. पूछताछ में उसकी पहचान कोइलाजन निवासी बिंदे पासवान के पुत्र दुर्गा कुमार पासवान के रूप में हुई. वाहन जांच दल का नेतृत्व कर रहे पुलिस पदाधिकारी शशिभूषण रजक ने बताया कि जब युवक के मोबाइल की जांच की गयी तो उसमें पिस्तौल का फोटो था. संदेह होने पर पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की. युवक ने बताया कि उसने अपने घर में पिस्तौल छिपा रखा है. पुलिस ने साथ लेकर उसके घर पहुंची. घर में रखे अलमारी से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया. थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि दुर्गा कुमार पासवान के विरुद्ध अवैध हथियार रखने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पूछताछ के बाद आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

