Darbhanga News: सिंहवाड़ा. नगर पंचायत भरवाड़ा में पंजाब नेशनल बैंक के बाहर एक महिला से ठगी का मामला प्रकाश में आया है. पिपरा के वार्ड 10 निवासी मुन्ना सिंह की पत्नी रेणु देवी से एक अज्ञात व्यक्ति ने केवाइसी अपडेट करने के बहाना बनाकर थैला लेकर 49 हजार रुपये ठग लिए. इसके बाद मौके से फरार हो गया. ठग ने महिला को भरोसा दिलाया कि उसके थैले में दो-तीन लाख रुपये हैं. उसने रेणु देवी का थैला लेकर अपना थैला पकड़ने को कहा. इसी बीच मौका देख ठग पैसा लेकर भाग निकला. ठगी के शिकार महिला चिल्लाने लगी. सूचना मिलते ही बैंक कर्मियों ने 112 नंबर पर पुलिस कॉल कर बुलाया. पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन तब तक रेणु ठगी का शिकार हो चुकी थी. सिंहवाडा थाना में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष रंजीत चौधरी ने बताया कि अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है