Darbhanga News: केवटी. बरही पश्चिमी टोला निवासी तेज नारायण दास की पत्नी गीता देवी (38) की मौत गत 22 नवंबर की देर रात हो गयी. बताया जाता है कि गीता देवी ने पारिवारिक कलह से आजिज आकर गले में फंदा डाल आत्महत्या कर ली. परिजन शव को दरवाजे पर रख अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर ही रहे थे कि इसी बीच किसी की सूचना पुलिस वहां पहुंच गयी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. बताया जाता है कि गीता देवी को तीन संतान हैं. इसमें 12 वर्ष व 10 वर्ष के दो पुत्र तथा आठ वर्षीया एक पुत्री है. पति तेज नारायण दास कुछ वर्ष पहले गांव की ही एक शादीशुदा दूसरी जाति की महिला को भगाकर ले गया और शादी रचा ली. कुछ दिनों बाद दूसरी पत्नी के साथ घर लौट आया. इसके बाद से परिवार में कलह शुरू हो गया. कलह के कारण ही गीता देवी ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद पति दूसरी पत्नी के साथ फरार हो गया है. इधर पोस्टमार्टम के बाद शव रविवार को घर पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया. मृतका के तीनों संतान के चीत्कार से लोगों का दिल दहल रहा था. इधर इस बाबत थानाध्यक्ष सदन राम ने बताया कि सूचना पर पुलिस पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक मृतका के आश्रितों की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला था. आवेदन मिलते ही पुलिस अग्रिम कार्रवाई शुरू करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

