Darbhanga News: दरभंगा. निजी डिग्री काॅलेजों में 19 अप्रैल 2007 से पूर्व नियुक्त शिक्षाकर्मियों को वेतन एवं पेंशन सहित सभी सेवाओं का लाभ तीन माह के भीतर देने का उच्च न्यायालय के पारित आदेश का संबद्ध महाविद्यालय संघर्ष समिति ने स्वागत किया है. आभार जताते हुए फैसले का स्वागत करने वालों अध्यक्ष डाॅ राममोहन झा, प्रवक्ता ज्योति रमण झा, सीनेट सदस्य डाॅ राम सुभग चौधरी, डाॅ कुशेश्वर सहनी, शशांक शेखर, विपिन कुमार झा, मतलूब हुसैन, शशिनाथ झा शामिल थे. अध्यक्ष डाॅ झा ने कहा कि संबद्ध काॅलेजों के शिक्षाकर्मी बिहार के उच्च शिक्षा को निष्ठा और समर्पण के बल पर सफल बनाया. वहीं सरकार उन्हें बदतर हालत में बनाकर रखा था. जो नियम अंगीभूत काॅलेजों पर लागू होता है वही नियम संबद्ध महाविद्यालयों पर भी लागू होता है. यह भेदभाव नियम के विपरीत था. यदि संबद्ध महाविद्यालयों के शासी निकाय द्वारा किए गए वित्तीय अनियमितता पर भी उच्च न्यायालय में वाद दाखिल किया जाए तो करोड़ों की अनियमितता उजागर होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

