दरभंगा. लनामिवि में सीनेट की बैठक 28 जनवरी को होगी. यह निर्णय सोमवार को कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई सिंडिकेट की बैठक में लिया गया. कुलपति ने 17 जनवरी तक वित्तीय वर्ष 2026-27 का प्रस्तावित बजट हर हाल में तैयार कर लेने का निर्देश दिया. कहा है कि 18 जनवरी तक सिंडिकेट के सभी सदस्यों को बजट की साफ्ट एवं हार्ड कॉपी उपलब्ध करा दी जाय, ताकि 19 जनवरी को होने वाली सिंडिकेट की अगली बैठक में बजट को अनुमोदित किया जा सके. बैठक में एलएनएमयू सेंटर फॉर एआइ एसिसटेंश, फारेंसिक एंड साइंस स्टडीज का 12 हफ्ते का सर्टिफिकेट कोर्स, 32 हफ्ते का डिप्लोमा कोर्स एवं डिग्री कोर्स चलाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए सिलेबस सहित ड्राफ्ट, रेगुलेशन आदि तैयार करने के लिये एकेडमिक काउंसिल के माध्यम से प्रक्रिया पूरी करने पर सहमति बनी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

