Darbhanga News: दरभंगा. गरमी की छुट्टी में बढ़ी यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने रक्सौल से हावड़ा के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. इसका परिचालन भाया सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, झाझा होगा. आगामी आठ जून से यह ट्रेन पत्येक रविवार को 29 जून तक रक्सौल से शाम 5.30 बजे खुलेगी, जो रात 8.20 बजे दरभंगा आयेगी. सोमवार की सुबह 10.45 बजे यात्रियों को हावड़ा पहुंचायेगी. इस ट्रेन का नंबर 03044 होगा. हावड़ा से 03043 नंबर से स्पेशल ट्रेन सात जून से 28 जून तक प्रत्येक शनिवार को रात 11 बजे प्रस्थान करेगी, जो अगले दिन दोपहर 12.50 बजे दरभंगा आयेगी. इसके रक्सौल पहुंचने का समय शाम 4.15 बजे निर्धारित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है