Darbhanga News: मनीगाछी. चनौर स्थित रेफरल अस्पताल परिसर में रेफरल अस्पताल बचाओ अभियान के तहत शनिवार को विश्वनाथ सहनी की अध्यक्षता में सर्वदलीय धरना-प्रदर्शन किया गया. मौके पर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक ललित कुमार यादव ने कहा कि रेफरल अस्पताल के जर्जर भवन सरकार की उपेक्षा व उदासीनता के कारण खंडहर में तब्दील हो गया है. जर्जर भवन के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गयी है. उन्होंने कहा कि विधानसभा के सत्र में तारांकित प्रश्न लगातार वर्ष 2020 से रेफरल अस्पताल निर्माण के लिए कर रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग गलत आश्वासन देकर दिग्भ्रमित कर रहा है. विधायक ने फरवरी 2025 में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को लिखे पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि रेफरल अस्पताल के मुख्य भवन सहित अन्य भवन अति जर्जर हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं. इससे कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है. इस संदर्भ में विधानसभा के चालू सत्र मार्च 2025 में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की ओर से जवाब देते कहा गया कि रेफरल अस्पताल मनीगाछी का निर्माण प्रगति पर है. इसे जनवरी 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जबकि जमीनी हकीकत यह है कि मनीगाछी प्रखंड मुख्यालय के पीएचसी परिसर में सीएससी का निर्माण शुरू न कर रेफरल परिसर में निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है. इस तरह रेफरल अस्पताल को बंद किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे सीएचसी निर्माण से कोई दिक्कत नहीं है, बल्कि मनीगाछी का धरोहर रेफरल अस्पताल का अस्तित्व कायम रहे. इसके लिए सड़क से सदन तक लगातार आवाज बुलंद करते रहेंगे. उन्होंने पंचायत के जनप्रतिनिधियो, बुद्धिजीवियों व आमजन सहित सभी राजनीतिक दल के लोगों को राजनीति से उपर उठकर रेफरल अस्पताल बचाओ अभियान में शामिल होने का आह्वान किया. ज्ञात हो कि ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 30 बेड का रेफरल अस्पताल का उद्घाटन 18 अगस्त 1984 को किया गया था. फिलहाल इस अस्पताल का बुरा हाल है. भवन खंडहर में तब्दील हो गया है. कभी भी अनहोनी घटना हो सकती है. इस जर्जर भवन में इलाज के नाम पर सिर्फ खानापूरी हो रही है. इस अस्पताल के पुराने स्थिति में लौटाने के लिए नया भवन निर्माण कार्य कराने की दिशा में सरकार की उपेक्षापूर्ण रवैया के विरोध में लोग आक्रोशित हैं. रेफरल अस्पताल के अस्तित्व को हरहाल में बचाना होगा. मौके पर युवा राजद के प्रदेश महासचिव विजय प्रकाश, प्रमुख पवन कुमार यादव, प्रखंड अध्यक्ष मो. अलकामा, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष हेमकान्त झा, डॉ विजय शंकर झा, पवन कुमार यादव, विमल यादव, सुहैल खां, आशीष यादव सहित राजद, कांग्रेस सहित अन्य दलों के लोग मौजूद थे. चार लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कमतौल. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कमतौल के कनीय अभियंता ने मिल्की निवासी अलका देवी, रजौन निवासी रोहित ठाकुर, ललित ठाकुर व चकराजी निवासी पंछी देवी पर विद्युत उर्जा चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि क्षेत्रीय कामगार अमित कुमार, मनीष कुमार, नवीन कुमार व वीरु कुमार के साथ की गयी छापेमारी में सभी चोरी से विद्युत उर्जा का उपयोग करते पाए गए. मामले की छानबीन अनि राम शंकर पाण्डेय कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

