Darbhanga News: हायाघाट. भाकपा-माले की विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक शुक्रवार को सुरहाचट्टी पंचायत भवन में हुई. इसमें पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा, जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, आरके सहनी, आइसा के महासचिव प्रसेनजीत उपस्थित थे. अध्यक्षता विश्वनाथ पासवान, राम विलास मंडल ने संयुक्त रूप से की. संचालन जिला कमेटी सदस्य उमेश प्रसाद साह कर रहे थे. बैठक की शुरुआत पहलगांव आतंकी हमले के मृतकों व मैथिली के वरिष्ठ कवि तरौनी निवासी अग्निपुष्प को श्रद्धांजलि देकर की गयी. मौके पर पार्टी के मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा कि आतंकवाद का खात्मा जरूरी है. इसके लिए हर स्तर पर कोशिश होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि युद्ध मसले का हल नहीं है. युद्ध से दोनों देश के आम-अवाम को भारी तबाही झेलनी होगी. उन्होंने महागठबंधन कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर चुनाव की तैयारी शुरू करने का आह्वान किया. वहीं जिला सचिव यादव ने कहा कि भाजपा-जदयू के 15 साल के शासनकाल में हायाघाट लगातार उपेक्षा का शिकार रहा है. इसके अलावा आरके सहनी व प्रसेनजीत ने भी विचार रखे. मौके पर विश्वनाथ महतो, अनुपम कुमारी, रिजवान आजाद, अमर राम, दिलीप शर्मा, राजू सदा, मनोज राम, मंगल राम, विनय राम, लाल किशोर झा, राज कुमार मुखिया, मिथिलेश राम, किशुनदेव मांझी, वीरु दास, शीतल मुखिया, ललन सदा, नारायण सदा, प्रिंस राज आदि शामिल थे. धन्यवाद ज्ञापन स्थानीय मुखिया नागेश्वर दास ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

