सड़क पर पुलिस की होगी प्रतिनियुक्ति
दरभंगा टावर पर लगा अतिक्रमण तो नपेंगे नगर थाना अध्यक्ष
डीएम ने नगर थानाध्यक्ष को दरभंगा टावर को अतिक्रमण मुक्त कराने को कहा. कहा कि अतिक्रमित पाए जाने पर थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही डीएमसीएच परिसर को भी अतिक्रमण मुक्त करने को कहा गया. सड़कों और फुटपाथों पर अवैध कब्जे, दुकानें, ठेला-फेरी आदि को चिन्हित कर तत्काल कार्रवाई करने को कहा गया. डीएम ने डीटीओ एवं एसपी (यातायात) को नगर क्षेत्र में सघन जांच अभियान लगातार चलाने को कहा. बाइक पर ट्रिपल लोडिंग, बिना हेलमेट वाहन चलाना, सड़क किनारे यत्र-तत्र वाहन खड़ा करने पर विशेष रूप से कड़ी कार्रवाई एवं फाइन सुनिश्चित करने को कहा गया.
पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को लोहिया चौक से एकमी घाट तक तथा लोहिया चौक से दारू भट्टी चौक तक सड़क का डीमार्केशन कराने का निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण एवं अतिक्रमण-नियमन के लिए यह कार्य प्राथमिकता से किया जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

