14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga : कलेक्ट्रेट के सामने की सड़क पर अब नहीं लगेंगे वाहन

डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में अतिक्रमण मुक्ति तथा यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए बैठक हुई.

सड़क पर पुलिस की होगी प्रतिनियुक्ति

अतिक्रमण मुक्ति को लेकर डीएम ने की बैठक

दरभंगा. डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में अतिक्रमण मुक्ति तथा यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए बैठक हुई. बैठक में नगर क्षेत्र की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए. डीएम ने नगर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर सभी थानाध्यक्षों को लगातार विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया. समाहरणालय के मुख्य सड़क किनारे लगाये जाने वाली बाइक को पार्किंग स्थल में लगवाने को कहा गया. संबंधित थानाध्यक्ष को समाहरणालय परिसर के मुख्य सड़क के पास पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने को कहा गया. नो पार्किंग बोर्ड लगाने को भी कहा गया. डीएम ने कहा कि दिल्ली मोड़ से भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे. सभी थाना प्रभारी इसे सुनिश्चित करेंगे. दरभंगा टावर, इनकम टैक्स चौराहा, लोहिया चौक आदि स्थलों को अतिक्रमण-मुक्त करने के लिए विशेष पुलिस टीम गठन करने को कहा.

दरभंगा टावर पर लगा अतिक्रमण तो नपेंगे नगर थाना अध्यक्ष

डीएम ने नगर थानाध्यक्ष को दरभंगा टावर को अतिक्रमण मुक्त कराने को कहा. कहा कि अतिक्रमित पाए जाने पर थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही डीएमसीएच परिसर को भी अतिक्रमण मुक्त करने को कहा गया. सड़कों और फुटपाथों पर अवैध कब्जे, दुकानें, ठेला-फेरी आदि को चिन्हित कर तत्काल कार्रवाई करने को कहा गया. डीएम ने डीटीओ एवं एसपी (यातायात) को नगर क्षेत्र में सघन जांच अभियान लगातार चलाने को कहा. बाइक पर ट्रिपल लोडिंग, बिना हेलमेट वाहन चलाना, सड़क किनारे यत्र-तत्र वाहन खड़ा करने पर विशेष रूप से कड़ी कार्रवाई एवं फाइन सुनिश्चित करने को कहा गया.

पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को लोहिया चौक से एकमी घाट तक तथा लोहिया चौक से दारू भट्टी चौक तक सड़क का डीमार्केशन कराने का निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण एवं अतिक्रमण-नियमन के लिए यह कार्य प्राथमिकता से किया जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel