बिरौल. थाना से सम्मन तामिला कराने जा रहे चौकीदार मो. इस्लाम पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित की ओर से आरोप लगाया गया है कि नशे की हालत में युवक ने पहले चौकीदार के साथ गाली-गलौज की और फिर ईंट-पत्थरों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल चौकीदार ने किसी तरह मामले की सूचना थाना को दी. चौकीदार के आवेदन पर बिरौल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के जिरात गांव निवासी मो. अशरफ के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि ब्रेथ एनालाइजर जांच में आरोपित के शरीर में अल्कोहल की पुष्टि हुई है. इसके बाद उसे न्यायिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

