Darbhanga : दरभंगा. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के सैदनगर मुख्य मार्ग पर स्थित बाल सुधार गृह के एक बच्चे की मौत शुक्रवार को हो गयी. मारपीट में जख्मी होने के बाद उसे डीएमसीएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी पहचान समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना क्षेत्र निवासी धीरज कुमार के रूप में हुई है. उसके शरीर पर जख्म के कई निशान पाये गये है. शव को पोस्टमार्टम विभाग में रखा गया है. बताया जाता है कि शुक्रवार को बाल सुधार गृह में बच्चों के बीच मारपीट हो गयी थी. इसमें धीरज गंभीर रुप से जख्मी हो गया. डीएमसीएच ले जाने के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है. आखिर बच्चे की मौत कैसे हुई है. बाल सुधार गृह में पूछताछ के दौरान मजिस्ट्रेट भी उपस्थित हैं. बच्चें के शव को डीएमसीएच के पोस्टमार्टम विभाग में रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है