Darbhanga News: सदर. सोनकी पंचायत के वार्ड 14 चिकनी में नल-जल योजना दम तोड़ती नजर आ रही है. पीएचइडी की लापरवाही व तकनीकी खामियों के चलते पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप है. इसमें चिकनी गांव की स्थिति तो और गंभीर है. यहां करीब तीन सौ घरों में रहने वाले हजारों लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. वहीं सहिला वार्ड 11 में मरम्मत के कुछ ही दिनों बाद पानी का टंकी फट गया. इसके बाद से आजतक आपूर्ति पूरी तरह बंद है. इसे लेकर विभाग से कई बार शिकायत की गयी, लेकिन कोई अधिकारी नहीं आये. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. इधर, चिकनी गांव में नब्बे प्रतिशत चापाकल सूख चुके हैं. नल-जल योजना बंद होने से महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग प्रतिदिन कई किमी दूर से पानी ढोने को मजबूर हैं. नहाने, कपड़ा धोने और यहां तक कि पीने के लिए भी पानी जुटाना भी ग्रामीणों के लिए चुनौती बन गया है. इसे लेकर सोमवार को चिकनी के ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर पीएचइडी के खिलाफ प्रदर्शन किया. खाली बाल्टी लेकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. स्थानीय रेशमा देवी, बचिया देवी, जानकी देवी, बबीता देवी, रामदुलारी देवी, सुमित्रा देवी, आरती देवी, राशकाशी देवी, दिनेश चौपाल, इंदू देवी, गुजरी देवी आदि ने पानी की किल्लत दूर करने की मांग की. वहीं स्थानीय मुखिया बबीता देवी ने विभाग की इस लापरवाही की निंदा करते हुए कहा कि लाखों खर्च के बावजूद योजना जमीन पर फेल है. लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. वहीं मुखिया प्रतिनिधि बैद्यनाथ मंडल, वार्ड सदस्य अवधेश कुमार व वार्ड सदस्य प्रतिनिधि रंजी यादव ने कहा कि शीघ्र कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो लोग उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

