Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. सोहरबाघाट में 13 जनवरी की देर रात सोना-चांदी की दुकान में चोरी कर रहे दो चोर को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से मौके पर गिरफ्तार कर लिया. इसका खुलासा पुलिस ने गुरुवार को किया. इस दौरान चोरी के चांदी के कीमती जेवर बरामद किया. हालांकि इस दौरान एक चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हाे गया. गिरफ्तार चोरों की पहचान बिरौल थाना के कमलपुर निवासी भातु मुखिया के पुत्र मदन मुखिया व संतोष मुखिया के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है. दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजा है. वहीं भागने वाला कमलपुर का ही अजय मुखिया बताया गया है. थानाध्यक्ष अंकित चौधरी ने बताया कि 13 जनवरी की रात 12 बजे श्रवण कुमार साह की सोना-चांदी की दुकान में पीछे की दीवार तोड़कर तीन चोर अंदर घुसे. दुकान में रखे विभिन्न तरह के चांदी के जेवरात को झोला व बोरी में रखने लगे. इसी दौरान ग्रामीणों को दुकान में चोरी होने का आभास हुआ तो 112 पुलिस को सूचना दी. साथ ही दुकान को चारों तरफ से घेर लिया. डायल 112 के पदाधिकारी मानव शंकर इसकी सूचना थाना को देते हुए घटना स्थल की ओर रवाना हो गये. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सदल-बल पहुंचे और दो चोर को सामान के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ करने पर दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. साथ ही अजय मुखिया के शामिल होने की बात बतायी. इस दौरान पुलिस ने फरार चोर का मोबाइल व एक बाइक भी जब्त किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों चोर घटना को अंजाम देने से पूर्व 10 व 11 जनवरी को सोहरबा घाट पहुंचे थे. रेकी की थी. 13 जनवरी की शाम बाइक से तीनों सोहरबा घाट पहुंचे. दो-तीन राउंड चक्कर लगाने के बाद बाइक को बिजली ऑफिस के पीछे छिपाकर लगा दी और छिपकर बैठे रहे. बाजार में लोगों की आवाजाही बंद होने पर चोर दुकान के पीछे की दीवार तोड़कर अंदर घुसे. दुकान में रखे चांदी की पायल, राखी, मंगटीका, पंजा, छोटी चेन, अंगूठी, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति सहित अन्य जेवरात झोले और बोरी में रखने लगे. इसी बीच ग्रामीणों के सहयोग से दो चोर को दबोच लिया गया. निशानदेही पर बाइक भी बरामद कर ली गयी. उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल मदन मुखिया के विरुद्ध बिरौल थाना में एक व पतौर थाना में दो प्राथमिकी दर्ज है. वहीं नीतीश मुखिया के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. मदन मुखिया पतोर में सोना-चांदी की दुकान में चोरी करने के आरोप में जेल गया था. पिछले महीने दिसंबर में जमानत पर बाहर आया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

