Darbhanga News: सिंहवाड़ा, दरभंगा. प्रखंड के भवानीपुर गांव निवासी विद्यांशु शेखर झा ने यूपीएससी की परीक्षा में बाजी मारी है. विद्यांशु को 59वां रैंक मिला है. स्व. मदन मोहन झा के पौत्र तथा सुशील कुमार झा एवं विद्या झा के पुत्र विद्यांशु ने 2022 में भी सिविल सेवा परीक्षा पास की थी. वर्तमान में वे आइएफएस अधिकारी का प्रशिक्षण ले रहे हैं. विद्यांशु ने अपनी पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल, बारियातु, रांची से की. बाद में बीआइटी वेल्लोर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई की. विद्यांशु के पिता सुशील कुमार झा एनजीओ चलाते हैं, जबकि मां विद्या झा पूर्व शिक्षिका हैं. उनकी छोटी बहन एम्स जोधपुर से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है. विद्यांशु की सफलता से भवानीपुर गांव में खुशी का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

