Darbhanga News: दरभंगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में वाहन कोषांग की बैठक हुई. इसमें कोषांग के संचालन, व्यवस्था एवं उससे जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की गई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन कार्य को लेकर वाहनों की उपलब्धता, अधिग्रहण, लॉजिस्टिक्स प्रबंधन, वाहनों का फिटनेस, चालकों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण तथा निर्वाचन कार्य में पारदर्शिता सुनिश्चित करने को लेकर दिशा-निर्देशों दिया. कहा कि वाहन से संबंधित तैयारियां समयबद्ध एवं निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप की जाए. अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में पूर्ण निष्ठा एवं उत्तरदायित्व के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी स्वप्निल, सहायक समाहर्ता के. परीक्षित सहित वाहन कोषांग के वरीय पदाधिकारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

