Darbhanga News: सिंहवाड़ा. सिमरी पुलिस ने सोमवार की रात लूटी गयी बाइक तथा मोबाइल के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. सिमरी बाजार से घर जाने के दौरान एक बोरिंग के पास सुनसान जगह में हथियार के बल पर अपराधियों ने रात करीब दस बजे बसतवाड़ा निवासी प्यारे पासवान के पुत्र श्याम पासवान से बाइक तथा एक एंड्रॉयड मोबाइल लूट लिया था. मंगलवार को सदर एसडीपीओ टू कमतौल ने बताया कि अपराधी की पहचान मब्बी थाना क्षेत्र के शीशो पश्चिमी निवासी रामलखन सहनी के पुत्र अवधेश कुमार एवं मब्बी थाना क्षेत्र के गेहुंमी शिवधारा निवासी पवन महतो के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गयी है. अपराधियों के पास से लूटी गयी बाइक तथा मोबाइल बरामद कर ली गयी है. वहीं अपराधियों के पास से अन्य दो- तीन मोबाइल एवं एक बाइक भी बरामद की गयी है. एसडीपीओ ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

