दरभंगा. महिला के गले से सोने का चेन छीनकर भाग रहे दो बदमाश को लोगों ने पुअर होम के पास पकड़ कर लिया. जमकर पिटाई की. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. शुक्रवार की दोपहर एक महिला दिग्घी तालाब रोड से जा रही थी. इस दौरान दो बदमाश महिला के बगल में आकर गले से सोने का चेन छीनकर भागने लगा. महिला ने चिल्लाते हुए दोनों बदमाश का पीछा किया. इस दौरान वहां से गुजर रहे कई लोगों ने पुअर होम के पास एक को पकड़ लिया. बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. हालांकि पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. कोतवाली थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाश से पूछताछ की जा रही है ताकि गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

