Darbhanga News: कमतौल. गंज रंघौली निवासी मो. अशरफ ने ग्रामीणों के सहयोग से शुक्रवार की रात टेंपो की बैट्री खोलने आए पांच में से दो बदमाशों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ाए चोर से पूछताछ के बाद पुलिस ने पिंडारुछ में छापेमारी कर चोरी की बाइक के साथ तीसरे चोर आशीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया. दो अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहा है. पुलिस ने चोरों के पास से दो रिंच, एक डाइगर एवं तीन मोबाइल भी बरामद किया है. मामले में मो. अशरफ के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि बाइक और बैट्री चोर गिरोह के पांच में से तीन को गिरफ्तार कर शनिवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. शुक्रवार की रात मो. अशरफ की सूचना पर पुलिस गंज रघौली से दो को हिरासत में लिया. पूछताछ में दोनों ने तीन अन्य साथियों का नाम बताया. उसकी निशानदेही पर पिंडारुछ से चोरी की बाइक के साथ एक चोर की गिरफ्तारी हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

