सदर. भालपट्टी थाना क्षेत्र के अहियापुर में गुरुवार की दोपहर बच्चे लाल पासवान व रामदेव पासवान के घर में आग लग गयी. उस समय गांव के अधिकांश पुरुष खेतों में काम कर रहे थे. धुआं उठते देख लोग मौके पर पहुंचे. काफी मशक्कत कर आग पर काबू पायी, लेकिन तबतक दोनों घर समेत उसमें रखे कपड़े, बिस्तर, अनाज आदि सामान जलकर राख हो गये. पीड़ित बच्चे लाल पासवान व रामदेव पासवान ने चूल्हे की चिंगारी या बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जतायी है. वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता प्रदान करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

