Darbhanga News: बिरौल. स्थानीय पुलिस ने 50 वर्षीया एक महिला को निर्वस्त्र कर पीटने व दुकान में लूटपाट करने मामले के फरार चल रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष चंद्रमणि के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में आरोपित बलिया निवासी मो. मुजम्मिल और मो. दानिश को दबोच लिया गया. विदित हो कि पीड़िता के आवेदन के अनुसार गत 29 अक्तूबर को पहले दोनों ने दुकान में महिला के ससुर से मारपीट की. इसके बाद महिला को निर्वस्त्र कर पीटा. लूटपाट की. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

