Darbhanga News: केवटी. मुख्यालय के समीप प्रसिद्ध रामेश्वरनाथ महादेव मंदिर तालाब छठ घाट सहित प्रखंड के विभिन्न जलाशयों के किनारे आस्था का महापर्व छठ हर्षोल्लास सम्पन्न हुआ. सोमवार को व्रतियों ने डूबते सूर्य व मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ दिया. इस अवसर पर महिला, पुरुष, किशोर, किशोरियों ने जल में ठाढ़ी भी दी. बताया जाता है कि छठी मईया के मन्नत के बाद जल में खड़े होकर भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना की जाती है. पर्व को लेकर रामेश्वरनाथ महादेव मंदिर रनवे परिसर में भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. पंडित श्याम झा के देखरेख में उसमें प्राण-प्रतिष्ठा करायी गयी. इसके बाद आरती, भजन, कीर्तन के बाद प्रतिमा विसर्जन किया गया. इधर लोकगीत के प्रसिद्ध गायिका शारदा सिन्हा के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने कहा कि छठी मईया की गीत शारदा सिन्हा के बिना अधूरा रह जाता है. लोकगायिका शारदा सिन्हा के छठ गीत अमर हो गये हैं, छठ आते ही उनके गाये गीत सुनने को लोग आतुर हो उठते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

