Darbhanga News: दरभंगा. मैथिली साहित्य के शीर्ष पुरुष पं. चंद्रनाथ मिश्र अमर की पुण्यतिथि पर मंगलवार को विद्यापति सेवा संस्थान ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं कवि चंद्रशेखर झा बटोही को भी श्रद्धांजलि दी गई. महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहा कि अमर जी और बटोही जी निष्णात रचनाकार थे. अमर जी विद्यापति सेवा संस्थान के आजीवन अध्यक्ष रहे. संस्थान के प्रधान कार्यालय में आयोजित शोक सभा में उन्होंने कहा कि मैथिली की समृद्धि के लिए उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष कमलाकांत झा, मीडिया संयोजक प्रवीण कुमार झा झा ने अमर जी को विभिन्न विधाओं में पारंगत प्रबुद्ध साहित्यकार होने के साथ-साथ कुशल रंगकर्मी बताया. कहा कि अपनी कृतियों में वे सदा अमर रहेंगे. डॉ बुचरू पासवान, शंभु नाथ मिश्र ने भी विचार रखा. मौके पर विनोद कुमार झा, चंद्रशेखर झा, प्रकाश चंद्र मिश्र, डॉ महानंद ठाकुर, गणपति झा, डॉ रमेश झा, नवल किशोर झा, दुर्गानंद झा, आशीष चौधरी, अरुण सिंह, सुषमा झा, ममता ठाकुर, उषा चौधरी, मिथिलेश ठाकुर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है