Darbhanga News: दरभंगा. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चार नवंबर को शहर में रोड शो होगा. इसे लेकर यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. एकमी से हजमा चौक जाने वाला रास्ता सैदनगर काली मंदिर से पूर्णतः बंद रहेगा. सैदनगर काली मंदिर से डीटीओ ऑफिस रोड का उपयोग आगे जाने के लिए किया जा सकता है. वैकल्पिक रास्ता के रूप में मिथिला डेंटल कॉलेज से पहले बरहेता नहर बांध रोड तथा गीदरगंज- भीगो रोड का उपयोग किया जा सकता है.आयकर गोलंबर से नाका पांच-छह तथा आगे का रोड पूर्णतः बंद रहेगा. नाका पांच से किलाघाट होकर दरभंगा टावर तथा हसनचक की ओर जाने वाला रास्ता खुला रहेगा. लहेरियासराय टावर से हजमा चौक जाने वाला रास्ता पूर्णतः बंद रहेगा. दोनार चौक से हजमा चौक तक का रास्ता बंद रहेगा. कर्पूरी चौक से नाका नंबर छह की ओर जाने वाला रास्ता, दोनार से कर्पूरी चौक तथा आगे का रोड, एसबीआइ चौक से अललपट्टी, 24 नंबर गुमटी से अललपट्टी की ओर जाने वाला रास्ता, 22 नंबर गुमटी से बेंता चौक जाने वाला रास्ता बंद रहेगा. 25 नंबर गुमटी (दोनार गुमटी) से दोनार चौक जाने वाला रास्ता, म्यूजियम गुमटी से दोनार जाने वाले रास्ता में तीन- चार पहिया तथा व्यवसायिक वाहन का परिचालन बंद रहेगा. चट्टी चौक से लहेरियासराय टावर की ओर जाने वाला रास्ता बंद रहेगा.चट्टी चौक से आरएस टैंक होते हुए इन्द्रा कॉलोनी तथा दोनार की ओर जाया जा सकेगा. पंडासराय रूट में न्यू खाजासराय होते हुए गुमटी पार कर बाबू साहेब कॉलोनी एवं चट्टी चौक तथा आगे की ओर लोग जा सकेंगे. शेष सभी रूटों में वाहनों का परिचालन पूर्व की तरह ही जारी रहेगा. आदर्श मध्य विद्यालय लहेरियासराय तथा आइटीआइ रामनगर में वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

