Darbhanga News: दरभंगा. भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना की अध्यक्षता में गुरुवार को लहेरियासराय केएम टैंक स्थित विवाह भवन में पार्टी पदाधिकारी की बैठक हुई. इसमें बूथ सशक्तिकरण अभियान की समीक्षा की गयी. साथ ही केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर जिले में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारी के साथ ही आगामी सात जून को हिंदू संगठनों द्वारा दरभंगा नगर निगम की उप महापौर के विरुद्ध मशाल जुलूस की तैयारी पर चर्चा हुई की गयी. मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि विकसित भारत का अमृतकाल, सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर दरभंगा जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन पार्टी की ओर से किया जाएगा. इसके तहत प्रोफेशनल मीट कार्यक्रम सहित कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. वहीं मंडल स्तर पर विकसित भारत संकल्प सभा ,अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं पंचायत स्तर पर पंचायत में चौपाल कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन सभी कार्यक्रमों में जिला से लेकर प्रदेश एवं केंद्र स्तर के नेता शामिल होंगे. बैठक में पिछले दिनों नगर निगम की उप महापौर के द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विरुद्ध अमर्यादित एवं देश विरूद्ध बयान देने की कड़ी निंदा की गई. उनके विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की गई. जिला महामंत्री सुजीत मल्लिक के संचालन में धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री संतोष पोद्दार ने किया. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी, जिला उपाध्यक्ष सोनी पूर्वे, विकास रजक, राजेश रंजन, अभयानंद झा, संगीता साह, जिला मंत्री बालेंदु झा, मीरा मेहता, जिला मीडिया प्रभारी मुकुंद चौधरी, जिला प्रवक्ता चंदन सिंह, अमरनाथ सिंह, साक्षी तिवारी, सुंदरलाल चौधरी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है