Darbhanga News: दरभंगा. पटना जाने वाले यात्रियों के लिए केंद्र सरकार एक अच्छी सौगात लेकर आ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी के विदेश्वरस्थान में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नमो भारत रैपिड रेल के परिचालन का शुभारंभ करेंगे. पीएम के इस कार्यक्रम का प्रसारण दरभंगा जंक्शन पर भी वर्चुअल माध्यम से होगा. इसमें स्थानीय सांसद,विधायक सहित कई राजनेताओं के संग रेलवे के वरीय पदाधिकारी शामिल होंगे. समारोह का समय दोपहर 12.30 बजे निश्चित है. उल्लेखनीय है कि नमो भारत रैपिड रेल जयनगर से पटना के बीच सप्ताह में छह दिन चला करेगी. जयनगर से जहां इसका परिचालन रविवार को नहीं होगा, वही पटना से शनिवार को परिचालन स्थगित रहेगा. बता दें कि यह ट्रेन यात्रियों को दरभंगा से पटना सवा चार घंटे से भी कम समय में पहुंचा देगी. स्वाभाविक रूप से ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण मजूबरन बस से सफर करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी. परिचालन का समय भी अनुकूल है. सुबह 6.20 बजे दरभंगा से खुलकर यह ट्रेन पूर्वाह्न 10.30 बजे पटना पहुंच जाएगी. वहीं पटना से शाम 6.05 बजे खुलकर यह गाड़ी रात 10.08 बजे यात्रियों को दरभंगा जंक्शन पर छोड़ देगी. इसका परिचालन दरभंगा से भाया समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा होगा. जयनगर से पटना के लिए प्रस्थान करने का समय सुबह पांच बजे, जबकि वापसी में आगमन का समय रात 11.45 बजे निर्धारित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

