Darbhanga News: तारडीह. लगमा पंचायत के वार्ड आठ लगमा निवासी रामकिशोर चौधरी की दुकान में रविवार की देर रात चोरी हो गयी. सोमवार की सुबह जब वे दुकान खोलने गये तो ताला टूटा देखा. वहीं दुकान में रखा फ्रीज, पंखा, दस हजार रुपए नकद समेत कुछ अभिलेख गायब थे. इसकी सूचना उन्होंने सकतपुर थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. विभिन्न बिंदुओं पर जांच की. पीड़ित दुकानदार ने सकतपुर थाना में आवेदन दिया है. इसमें 90 हजार रुपए मूल्य के सामान समेत 10 हजार नकद चोरी होने की बात कही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

